Google Image | symbolic
Noida (ज्योति नैन) : कोविड-19 (Covid-19) के नए वैरिएंट ने पूरे देश में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। इस नए सब-वैरिएंट (sub-variant) का नाम जेएन-1 (JN-1) है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' (Variant of Interest) में वर्गीकृत किया है। नीति आयोग के सदस्य (Health) डॉ वीके पॉल ने बताया कि देशभर में अब तक इसके 21 नए मामले हैं। चिंता की बात यह है कि नए वैरिएंट की रफ्तार बढ़ने के साथ अचानक कोरोना के मामलों में तेज से बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के नए वैरिएंट जेएनट-1 के नए मामले तीन राज्यों से आए हैं। इनमें गोवा, केरल और महाराष्ट्र शामिल हैं। केंद्र सरकार ने नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, लोगों के मन में कुछ सवाल हैं। लोग जानना चाहते है कि नया वैरिएंट कितना खतरनाक है? जेएनट-1 में क्या लक्षण दिखते हैं?