गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों को बंद रखने के लिए बीएसए को लिखा पत्र

G-20 summit 2023 : गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों को बंद रखने के लिए बीएसए को लिखा पत्र

गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों को बंद रखने के लिए बीएसए को लिखा पत्र

Google Image | Symbolic

Noida News : राजधानी दिल्ली में G-20 सम्मेलन होने जा रहा है। 8 सितंबर से शुरू होने वाले इस आयोजन में दिल्ली के कुछ इलाकों में काम को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, प्रभावित इलाकों में वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है। ऐसे में दिल्ली से सटे नोएडा पर इस आयोजन का सबसे अधिक प्रभाव पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने जी-20 समिट के दौरान स्कूलों को बंद रखने की अपील की है।

बीएसए को लिखा पत्र 
बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर को लिखे पत्र में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ गौतमबुद्ध नगर ने अपील कि है कि दिल्ली में G-20 सम्मेलन 8 से 10 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान दिल्ली सरकार ने गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान नोएडा और दिल्ली के बीच आने जाने वालों को दिक्कतें हो सकती हैं। इसी को देखते हुए शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा और जिला मंत्री गजन भाटी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी से स्कूलों को बंद रखने की है। गौतमबुद्ध नगर में कई स्कूलों के टीचर गाजियाबाद और दिल्ली से आते हैं। ऐसे में ट्रैफिक से वे भी प्रभावित हो सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.