अच्छे कार्य करने वाले टीचर होंगे सम्मानित, पूरे यूपी में होगा प्रचार

गौतमबुद्ध नगर : अच्छे कार्य करने वाले टीचर होंगे सम्मानित, पूरे यूपी में होगा प्रचार

अच्छे कार्य करने वाले टीचर होंगे सम्मानित, पूरे यूपी में होगा प्रचार

Google Image | बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी

Noida News : शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। जो शिक्षक अच्छी शिक्षा देने और नामांकन समेत अन्य कार्य को बेहतर तरीके से करेंगे, उन्हें अच्छे श्रेणी में रखा जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से उनका प्रचार पूरे प्रदेश का स्तर पर किया जाएगा। 

आईआईएमटी में हुई बैठक
बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी कॉलेज में हेड मास्टर, संकुल शिक्षक, एआरपी और एसआरजी के साथ बैठक हुई। बीएसए ने सभी ब्लॉक के विभिन्न कार्यों में 10 विद्यालयों की भी समीक्षा की है। कार्य पूर्ण करने में आ रही समस्याओं के बारे में जाना और शिक्षकों को स्कूल में अधिक से अधिक नामांकन करने के लिए प्रेरित किया। जनपद का नामांकन कम से कम एक लाख तक ले जाने का लक्ष्य दिया गया है। जिन छात्रों का आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है, उनके विद्यालय स्तर पर आधार कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया। विद्यालय खुलने पर सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे और छात्रों से अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराएं।

इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
इस बैठक में डायट के प्राचार्य राज सिंह यादव ने शिक्षकों को स्कूलों को निपुण बनाने के लिए स्वघोषणा करने के लिए प्रेरित किया। स्कूलों को निपुण बनाने के लिए 10 प्वाइंट टूलकिट का प्रभावी उपयोग करने और इसकी रणनीति पर चर्चा की गई। जिले में 498 विद्यालयों में से 388 विद्यालय संकुल शिक्षक एआरपी और एसआरजी के द्वारा निपुण बनाए जाने हैं। शेष विद्यालय को भी डायट मेंटर और एसआरजी के बीच बांट कर पूरे जनपद के स्कूलों को जल्द से जल्द निपुण बनाने की योजना है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.