सेक्टर-18 मार्केट की बढ़ेगी खूबसूरती, एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्राधिकरण से की ये मांग

नोएडा सेक्टर-18 मार्केट की बढ़ेगी खूबसूरती, एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्राधिकरण से की ये मांग

सेक्टर-18 मार्केट की बढ़ेगी खूबसूरती, एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्राधिकरण से की ये मांग

Social Media | सेक्टर-18 मार्केट नोएडा

Noida: नोएडा के सबसे पुराने मार्केट सेक्टर-18 के कारोबारियों ने बाजार में पेड़ों की कटाई, वृक्षारोपण और सुंदरीकरण को लेकर प्राधिकरण से बड़ी मांग की है। सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर विभाग के निदेशक इंदु प्रकाश को आज एक खत लिखा है। इसमें उन्होंने मार्केट में समस्याओं और उनके समाधान की मांग की है। 

उन्होंने कहा है कि मार्केट मे पेड़ों की छंटाई कराना जरूरी हो गया है। आपसे निवेदन है कि इस लिए कोई व्यवस्था जल्द की जानी चाहिए। सेक्टर-18 मार्केट में पुनर्विकास के कार्यों के बाद से हरियाली काफी कम हो गई है। इसलिए कोई ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे बाजार को सुंदर और आकर्षक बनाया जा सके। वृक्षारोपण और अन्य उपायों से बाजार की सुंदरता को बढ़ाया जा सकेगा। साथ ही सेक्टर-18 मार्केट का संपूर्ण सर्वे कराकर इसका सौंदर्यीकरण किया जा सकता है। 

अगर बाजार में फाउंटेन, वाटरफॉल, वर्टिकल गार्डेन आदि की व्यवस्था हो जाए तो निश्चित ही आने वाले ग्राहकों को सुकून मिलेगा। बाजार में ग्राहकों का आना-जाना भी बढ़ेगा। इससे व्यापार में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा है कि इन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र कोई व्यवस्था की जाए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.