इंटरनेशनल कंपनी में काम करने वाले निकले सबसे बड़े ठग, पॉलिसी दिलाने के नाम पर 300 लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

नोएडा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : इंटरनेशनल कंपनी में काम करने वाले निकले सबसे बड़े ठग, पॉलिसी दिलाने के नाम पर 300 लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

इंटरनेशनल कंपनी में काम करने वाले निकले सबसे बड़े ठग, पॉलिसी दिलाने के नाम पर 300 लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

Tricity Today | पुलिस ने गैंग में एक महिला समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया

Noida News : गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इंश्योरेंस और पॉलिसी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोडों रुपए की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। इस गैंग में एक महिला समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले साल 13 अप्रैल 2021 को इन साइबर अपराधियों ने मोहम्मद रियाज हसन नामक एक व्यक्ति के साथ ठगी की थी। इस व्यक्ति को साइबर ठगों ने 2 करोड़ रुपए का चूना लगाया था। 

गैंग के 8 लोग गिरफ्तार
नोएडा के डीसीपी राजेश एस ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने आज मंगलवार को एक गैंग का पर्दाफाश किया हैं। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गाजियाबाद के डासना में छापेमारी करके अमर पाल उर्फ रामप्रताप, अजहर उर्फ अजरुदीन उर्फ शंभूनाथ, विकास उर्फ एके त्रिपाठी, मोहन उर्फ एके गुप्ता, नीरज, नीतू आर्य उर्फ प्रीति त्यागी उर्फ स्वाति सेठी, सुनील उर्फ सुशील और शाहरुख को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में नीरज एमबीए की पढ़ाई किए हुए हैं, जबकि अमरपाल ने एमसीए किया है।

मोहम्मद रियाज से की करोड़ों की ठगी
इन बदमाशों ने सेक्टर-62 में रहने वाले एंटीपीसी से रिटायर अधिकारी मोहम्मद रियाज से जीवन बीमा और विभिन्न प्रकार की पॉलिसी कराने के नाम पर एक करोड़ 42 लाख रुपए की ठगी की थी। इस मामले की जांच के दौरान ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया  कि इन लोगों ने देश के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 250-300 लोगों से करोड़ों की ठगी की है। पुलिस ने इनके पास से पुलिस ने करीब 48 लाख रुपए नगद, 16 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप और 4 लग्जरी कारें आदि बरामद की है।

इंटरनेशनल कंपनी में करते थे काम
विकास, सोहन और नीतू साल 2017 में इंडिया इफो फाईनेन्स लिमिटेड सेक्टर-63 मे जॉब करते थे। जहां पर कुछ समय बाद इनकी मुलाकात नीरज, अजहर और अमरपाल से हुई। ये सभी अलग-अलग कंपनियों के इंश्योरेन्स पॉलिसी का डाटा रखते थे, जिससे इन लोगों ने काफी लोगों को फर्जीवाड़ा का शिकार बनाया हैं। इनके पास Exide Life Insurance, BhartiAxa Life Insurance, Reliance NipponLife Insurance, Reliance NipponLife Insurance, BhartiAxa LifeInsurance, DHFL Insurance Company, BhartiAxa LifeInsurance, PNB Metlife Insurance Company,  PNB Metlife Insurance Company और PNB Metlife Insurance Company का डाटा मौजूद हैं। इन्हीं कंपनियों की पॉलिसी के नाम पर ही इन्होंने रियाज हसन से लगभग 2 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा किया है। 

ठगी के रुपयों से करोड़ों की सम्पति खरीदी
इन्हीं फर्जीवाडा से इन्होने कई प्रोपटी अर्जित की गई, जिसमें अमरपाल ने डासना में एक प्रोपर्टी, राज नगर एक्टेंशन वीवीआईपी में फ्लैट व देहरादून में प्लाट और नीरज द्वारा राजनगर में फ्लैट, प्लाट और अजहर द्वारा मसूरी में मकान व डासना में कई प्लाट खरीदे गए है। 

ऐसे बनाते थे शिकार
पूछताछ से यह ज्ञात हुआ कि यह लोग अलग-अगल ग्रूप बनाकर अलग-अलग क्षेत्रो में सीनियर सिटीजन और रिटायर्ड आफिरर्स का भी डाटा इकट्ठा करते थे, जिससे इस कार्य में काफी सहयोग मिलता था और कस्टमर का विश्वास जीतने के के लिए कुछ पैसा रिफन्ड करा देते थे। इसी प्रकार मुहम्मद रियाज हसन को भी लगगग 7 लाख रुपए अलग-अलग कंपनियों से रिफन्ड कराये थे। इनके द्वारा नाम बदलकर कॉल किए जाते थे। 

250-300 लोगों के साथ किया फ्रॉड
यह लोग नए पॉलिसी दिलाने के लिए, पॉलिसी रिनूयल कराने और पॉलिसी में अतिरिक्त फायदा दिलाने के नाम पर फ्रॉड करते थे। इनके द्वारा पूछताछ में अलग-अलग राज्यों जैसे मुम्बई, जामनगर, गुजरात, पूणे और राजस्थान आदि जगह पर रहने वालों लगभग 250-300 लोगों के साथ फ्रॉड किया गया जा चुका है। नीरज, अमरपाल और अहजर के द्वारा सभी लोगों को कस्टमर से बात करने का टार्गेट दिया जाता था जो पैसा आता था, उसको सभी लोगों में बांटा जाता था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.