Tricity Today | चैलेंजर्स ग्रुप ने बच्चों को दिखाया राष्ट्रपति का घर
Noida News : चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा संचालित मलिन बस्तियों के बच्चों ने भारत के राष्ट्रपति के घर का भ्रमण किया। झुग्गियों के बच्चों के लिए सेक्टर-22 नोएडा स्थित निःशुल्क "चैलेंजर्स की पाठशाला" बनाई गई है। जिसमें बस्तियों के बच्चे पढ़ने के लिए जाते है।
आईआरएस फाउंडेशन के अध्यक्ष बताया
इस दौरान आईआरएस अधिकारी साहिल (अध्यक्ष, प्रसारा फाउंडेशन) सेठ ने बताया की बच्चों ने संग्रहालय के संग्रह में देश-विदेश में भारतीय राष्ट्रपतियों को प्राप्त अनगिनत उपहारों, रसोई, अस्त्र-शस्त्र, फर्नीचर, प्रतिमाएं, राष्ट्रपति के वस्त्र, छायाचित्र, पुरालेखीय सामग्री को बारीकी से जाना। चैलेंजर्स ग्रुप अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने कहा की राष्ट्रपति भवन संग्रहालय भारतीय स्वतंत्रता, लोकतंत्र और एकता का प्रतीक है और इन बच्चों के जीवन में ऐसी शैक्षिक यात्रा प्रथम बार हुई है।
प्रोजेक्टर के जरिए आजादी के संघर्ष की कहानी दिखाई
विशेष ये रहा की राष्ट्रपति भवन में बच्चों को प्रोजेक्टर के जरिए आजादी के संघर्ष की कहानी दिखाई गई। यह चैलेंजर्स ग्रुप एवं प्रसारा केयर का संयुक्त प्रयास था। इस मौके पर शुभम गुप्ता, गीतिका, समीक्षा और नीतू आदि मौजूद रहे।