Google Image | स्वास्थ्य विभाग ने 97 बुखार के मरीजों की लक्षणों के आधार पर जांच कराई
Gautam Buddh Nagar : गौतमबुद्ध नगर में बरसात के बाद वेक्टर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा है। बारिश के बाद जिले में मलेरिया के मरीज बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने 97 बुखार के मरीजों की लक्षणों के आधार पर जांच कराई। इसमें से एक मलेरिया का मरीज मिला। अब जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 24 हो गया है।
हालांकि डेंगू का कोई मरीज नहीं मिलने से विभाग कम तनाव में है। बीमारी की रोकथाम के लिए विभाग ने तीनों प्राधिकरणों, नगर पंचायतों को एंटी लार्वा दवा का छिड़काव और फॉगिंग के लिए पत्र लिखा है। जिला मलेरिया अधिकारी डा. राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में 31 अगस्त से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। यह चार सितंबर तक चलेगा। तीन दिन में विभाग ने 6811लोगों की स्क्रीनिंग की।
इनमें 531 बुखार व खांसी-जुकाम के मरीज मिले। लक्षणों के आधार पर 213 की मलेरिया व 29 की एलाइजा किट से डेंगू की जांच की गई। इनमें एक मलेरिया मरीज मिला। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 31 अगस्त को 2250 लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी। इनमें 152 बुखार के मरीज मिले। 54 मलेरिया व 11 डेंगू जांच में कोई पाजिटिव नहीं मिला। जिला स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
एक सितंबर को 1956 लोगों की स्क्रीनिंग हुई थी। इनमें 159 बुखार के मरीज मिले। 62 की मलेरिया व दो की डेंगू जांच की गई। लेकिन कोई पाजिटिव नहीं मिला। दो सितंबर को जिलेभर में 2605 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, तो 220 बुखार के मरीज मिले। इनमें 97 की मलेरिया जांच कराई गई। इनमें एक पॉजिटिव मिला। जबकि 16 संभावित डेंगू रोगियों में कोई पाजिटिव नहीं आया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए बड़े स्तर पर जांच अभियान जारी रहेगा। हालांकि उन्होंने लोगों से स्वयं आगे आकर लक्षण मिलने पर अपनी जांच कराने की अपील की।