ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव का हुआ स्वागत, बोले- मिलकर करेंगे काम

नोएडा मीडिया क्लब में बैठक : ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव का हुआ स्वागत, बोले- मिलकर करेंगे काम

ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव का हुआ स्वागत, बोले- मिलकर करेंगे काम

Tricity Today | स्वागत

Noida News : पत्रकारिता जगत में एक नए युग की शुरुआत का संकेत देते हुए, नोएडा मीडिया क्लब में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदेश भाटी और महासचिव रोहित प्रियदर्शन का स्वागत पुष्पमालाओं से किया गया। यह बैठक वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा   के नर्तव में हुई।

प्रेस क्लबों के बीच सहयोग पर चर्चा
वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा ने बताया कि बैठक में दोनों प्रेस क्लबों के बीच भविष्य की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श हुआ। विशेष रूप से पत्रकारों के लिए आवास योजना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें दोनों संगठनों ने अपने विचारों और सुझावों का आदान-प्रदान किया। यह बैठक क्षेत्रीय पत्रकारिता के इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, क्योंकि इसमें दोनों क्लबों ने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त रूप से काम करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया।

ये रहे शामिल 
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदेश भाटी ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा मीडिया क्लब ने मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। इस सहयोग से न केवल पत्रकारों की व्यावसायिक चुनौतियों का समाधान होगा, बल्कि क्षेत्र में पत्रकारिता के स्तर को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी। इस दौरान पंकज पाराशर, सामवीर छावड़ा, ईश्वर चंद, रिंकू यादव, इकबाल चौधरी, सौरव राय, भूपेंद्र चौधरी, राजकुमार चौधरी और हरवीर चौहान आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.