Noida News : शहर में आए दिन महिला उत्पीड़न, छोटी-छोटी बच्चियों से रेप जैसे कई घटनाएं सामने आती हैं। जिनकों सोचते ही रोंगटे खड़े हो जाते है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी हैवानों ने अब अपनी सारी हदें पार कर दी है। ऐसा ही एक मामला फेस-1 थाना क्षेत्र से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कोठी में नाबालिक बच्चे के साथ पहले उत्पीड़न किया गया फिर उसके साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह मूल रूप से बांदा का रहने वाला है। उसका एक भतीजा है, जो नौवीं कक्षा का छात्र है। सेक्टर 15-ए में अभिनव जिंदल की कोठी है। उसके भतीजे को सेक्टर 15-ए निवासी अभिनव जिंदल ने पढ़ने के लिए अपने साथ रखा हुआ था लेकिन मालिक नाबालिक बच्चे से अपने घर का काम करा रहा था। पीड़ित का आरोप है कि वह बच्चे को आए दिन मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। बच्चे ने उसकी इन हरकतों का सामना काफी दिनों तक किया अपनी आर्थिक स्थिति के चलते उसने किसी को यह बात नहीं बताई। कुछ महीने पहले उसे परीक्षा देने के लिए अपने गांव जाना था लेकिन आरोपी अभिनव जिंदल ने उसका टिकट ही रद्द करा दिया।
आरोपी ने चोरी के नाम पर किशोर को भेजा जेल
हद तो तब हो गई जब इतना कहने के बाद मासूम बच्चे पर अभिनव ने चोरी का आरोप लगाकर पुलिस को सौंप दिया। चोरी के आरोप के चलते कोर्ट ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया। इसके बाद परिजन उससे मिलने आए लेकिन जब बच्चे से बातचीत की गई तो कहानी का दूसरा हिस्सा सामने आया। दरअसल, बच्चे को अभिनव इंदल आए दिन पीटता रहता था और उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता था। इसके बाद भी बच्चा चुप रहा लेकिन अभिनव ने मासूम को चोरी के चलते पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में फेस-1थाना पुलिस ने अभिनव जिंदल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।