Tricity Today | Symbolic
Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों के लिए आज की सबसे बड़ी ख़बर है। सोमवार को नोएडा मेट्रो को विस्तार देने को लेकर तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। मेट्रो की बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए सेक्टर-142 से बॉटनिकल तक प्रस्तावित कॉरिडोर विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) मंजूरी के लिए शासन को भेज दी है। बता दें, इस प्रोजेक्ट को गति देने के लिए एनएमआरसी ने अपनी 38वीं बोर्ड बैठक में मंजूरी दी थी। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मेट्रो लिंक का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। NMRC के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने यह जानकारी दी है।