नोएडा समेत एनसीआर के शहरों में बारिश ने हवा की रंगत बदली, लोगों को पॉल्यूशन से मिला सुकून

राहत : नोएडा समेत एनसीआर के शहरों में बारिश ने हवा की रंगत बदली, लोगों को पॉल्यूशन से मिला सुकून

नोएडा समेत एनसीआर के शहरों में बारिश ने हवा की रंगत बदली, लोगों को पॉल्यूशन से मिला सुकून

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

पिछले दो दिन से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हुई बारिश की वजह से वायु प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है। जिससे शहर के लोग सुकून महसूस कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह से एनसीआर के ज्यादातर शहर यलो और ग्रीन जोन में वापस लौट आए हैं। प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार मंगलवार को नोएडा की एक्यूआई 157, गाजियाबाद की 149, ग्रेटर नोएडा की एक्यूआई 144 दर्ज की गई है। दिल्ली की एक्यूआई 141 दर्ज की गई। बागपत 102, बुलंदशहर की 109, हापुड़ की 45, फरीदाबाद 150, गुरुग्राम 77, आगरा 139, बल्लभगढ़ 69 , भिवानी 101 , मेरठ 90 एक्यूआई दर्ज की गई। 

नोएडा प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए प्रदूषण विभाग कई योजनाएं चला रहा है। दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी कुछ जगहों पर बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। सफदरजंग वेधशाला ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे और मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच 4.7 मिलीमीटर बारिश हुई।

पालम, लोधी रोड, आया नगर और रिज क्षेत्र के मौसम केंद्रों ने इस दौरान क्रमश: 12 मिलीमीटर, 4.8 मिलीमीटर, 8.9 मिलीमीटर और 6.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान बढ़कर 13.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश हो सकती है और गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में ओले पड़ने का भी अनुमान है। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के कारण हुई बारिश से शहर में ठंड की स्थिति में सुधार हुआ है।

दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो 15 साल में सबसे कम था। घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता 'शून्य मीटर हो गयी थी। शहर में रविवार को बादल गरजने के साथ भारी बारिश हुई। सफदरजंग वेधशाला ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे और रविवार दिन में ढाई बजे के बीच 39.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इस वजह से न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट का अनुमान जताया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.