Google Image | एफएनजी से जोड़ने का काम फिर शुरू हो गया
Noida News : लंबे वक्त से बंद पड़े बिसरख लिंक मार्ग को एफएनजी से जोड़ने का काम बुधवार से फिर शुरू हो गया है। इस बार प्राधिकरण (Noida Authority) ने इसे पूरा करने की डेडलाइन 4 महीने तय की है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो नोएडा-ग्रेटर नोएडा और वेस्ट के लाखों लोगों को 4 महीने बाद बड़ी राहत मिलेगी। इस मार्ग के बनने से निवासियों का सफर आसान हो जाएगा। खास तौर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हजारों निवासी आरामदायक और सुविधाजनक आवागमन कर सकेंगे।
इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से वेस्ट के निवासियों में खुशी है। समय में काम पूरा कराने के लिए प्राधिकरण ने इस बार पूरी तैयारी की है। कांट्रेक्टर को सख्त हिदायत दी गई है। सीईओ ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari IAS) स्वयं इस प्रोजेक्ट की समीक्षा कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक बिसरख लिंक रोड को एफएनजी से जोड़ने के लिए कलवर्ट के दौ रैंप तैयार हो चुके हैं। फिलहाल यह रोड बदतर हालत में है। लोगों को गड्ढों और धूल-धक्कड़ वाली सड़क पर आवागमन करना पड़ता है।
सीईओ के आदेश पर ब्लैकलिस्ट हुई थी कंपनी
यह प्रोजेक्ट करीब पिछले एक साल से ठप है। नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का टेंडर पहले किसी और कंपनी के पास था। करीब सवा साल पहले मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने साइट का निरीक्षण किया तो वहां पर लापरवाही मिली। सीईओ के निर्देश पर संबंधित कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। ऐसे में करीब सवा साल से इसका काम बंद पड़ा था। तकरीबन चार महीने पहले प्राधिकरण ने अधूरे काम को पूरा कराने के लिए दोबारा से टेंडर प्रक्रिया शुरू की। सितंबर महीने में जेआरडी इंफ्राटेक कंपनी का चयन कर लिया गया था। अब बुधवार से मौके पर काम शुरू हो गया।
एफएनजी की होगी मरम्मत
अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन जेसीबी के जरिए मिट्टी को समतल करने का काम किया गया। बिसरख लिंक मार्ग पर एफएनजी से चढ़ने-उतरने के लिए दोनों ओर रैंप बनाया जाएगा। मुख्य सड़क पर कटाव को रोकने के लिए उसके ऊपर फाइनल लेयर और डाला जाएगा। साथ ही एफएनजी के हिस्से को भी मरम्मत को जरिए ठीक किया जाएगा। ताकि लोगों को सहूलियत मिले। जानकारी के मुताबिक इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 11.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने कहा है कि इस रूट से यात्रा करने वाले लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इसे डेडलाइन में पूरा कराया जाएगा।