Noida News : रविवार को सेक्टर-60 के बिजली उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य के चलते बिजली कटौती होगी। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सेक्टर-60 और सेक्टर-59 के बी ब्लॉक में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उपकेंद्र पर कंडेक्टर बदलने का कार्य किया जाएगा, जिससे इन इलाकों में करीब आठ घंटे तक बिजली नहीं मिलेगी। यह काम दिनभर चलेगा और नागरिकों को असुविधा हो सकती है।
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी कटौती
बिजली उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य के कारण रविवार को सेक्टर-60 और सेक्टर-59 के बी ब्लॉक में बिजली कटौती होगी। सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक यह कटौती जारी रहेगी। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के निवासियों को बिजली के बिना समय बिताना पड़ेगा। बिजली के कंडेक्टर बदलने के इस कार्य का उद्देश्य भविष्य में बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करना है। निवासियों से असुविधा के लिए माफी मांगी गई है। संबंधित अधिकारियों ने इस मरम्मत कार्य को लेकर नागरिकों से सहयोग की अपील की है और असुविधा के लिए खेद जताया है।