ये हैं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के चमकते सितारे 

CBSE Result 2024 : ये हैं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के चमकते सितारे 

ये हैं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के चमकते सितारे 

Tricity Today | Topper

Noida News : सीबीएसई 2024 (CBSE) 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा का परिणाम अचानक जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन आने के बाद से छात्रों में एक्साइटमेंट बढ़ गई। नोएडा के 80% बच्चों ने 12वीं की परीक्षा सफलता हासिल की है। वहीं, दसवीं में 93% बच्चों ने परीक्षा पास की है। आज हम आपको मिलवाते हैं नोएडा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल के वह छात्र जो आज सितारा बनकर चमके हैं। 

इन बच्चों ने लहराया परचम 
एम.सी. गोपीचंद इंटर कॉलेज खेड़ी ग्रेटर नोएडा की कु. समीक्षा शर्मा ने विद्यालय में कक्षा 12 में 94.60 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ईशा भाटी ने 94% अंको के साथ दूसरा स्थान, बैसोया ने 93.60% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया, कु. सिया सिंघानिया व भूमिका ने 93.20% अंक के साथ संयुक्त रूप से चौथा स्थान प्राप्त किया और कुमारी अवंती शर्मा ने 91.80% अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया।कक्षा 12 का बोर्ड परीक्षा परिणाम 97% रहा व कक्षा 10 का बोर्ड परीक्षा परिणाम 96% रहा। कक्षा 10 में प्राची तोंगर ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, रूद्र शर्मा ने 90% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और कृष्टी विकल, हर्ष कुमार, निखिल भाटी ने 89% अंक प्राप्त किए है।

बच्चियों ने दिखाया दमखम 
नोएडा के असीसी कॉन्वेंट स्कूल की दिशा शर्मा निठारी गांव की रहने वाली है। 12 वीं में दिशा ने खूब मेहनत और लग्न से पढ़कर 93 % नंबर हांसिल किये है। वहीं, 12 के आए रिजल्ट में सेंट जॉर्ज स्कूल पचायतान में पढ़ने वाली दादुपुर की छात्रा रुचि नगर ने 99.2% अंक हासिल कर पाया प्रथम स्थान। नोएडा में स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल की छात्रा पूजा कंसल ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। सोमवार को घोषित परिणामों में पूजा को 98.5% अंक मिले हैं। जेपी पब्लिक स्कूल अंश गुप्ता के 10वीं कक्षा 93.7% और डीपीएस स्कूल में पढ़ने वाले अर्णव गर्ग ने कक्षा 10वीं में 96.4% अंक प्राप्त किए।

इन बच्चों ने भी दिखाया कमाल 
गाजियाबद के वैभव तिवारी ने 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 80 प्रतिशत और दीपांशु शर्मा के 96 प्रतिशत लाकर अच्छा प्रदशन किया है।

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष की की दोनों बेटियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। छोटी बेटी वाणी तंवर ने 88 % मार्क्स लाकर आयी है वहीं, बड़ी बेटी लावण्या तंवर ने 90% मार्क्स लेकर आयी है।

उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल
सेक्टर-56 में स्थित उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल के दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम शानदार रहे। प्रधानाचार्या मोहिनी नेगी ने बताया कि विद्यालय की दोनों ही कक्षाओं में 100% बच्चे उत्तीर्ण हुए। 12वीं कक्षा में 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ वंशिका महेन्दु प्रथम स्थान पर रहीं। उन्होंने अंग्रेजी तथा केमेस्ट्री में 100% अंक भी प्राप्त किए। 97 प्रतिशत अंकों के साथ श्रेयांश पोखरियाल द्वितीय और 96.2 प्रतिशत अंक लेकर अनामिका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अनामिका शर्मा, अनुराधा शर्मा ने केमिस्ट्री में और नन्दिनी रावत ने IP में 100% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। दसवीं कक्षा में 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ मयंक जुकारिया ने प्रथम, 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ सिद्धार्थ पुनेठा ने द्वितीय तथा 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ संजना शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। 

दसवीं क्लास में सेक्टर-30 डीपीएस स्कूल के अर्णव गर्ग 96.4% और जेपी पब्लिक स्कूल के अंश गुप्ता 93.7% अंक लेकर आए हैं।


एक स्कूल तें छात्राएं बनी टॉपर 
गाजियाबाद के रेली इंटरनेशनल स्कूल की छात्रों ने भी अपने स्कूल का परचम लहराया है। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में सिया भारद्वाज को 97.8, तनुश्री मेहरा को 95.8 और गीतांजलि मिश्रा को 95.4 अंक मिले हैं।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.