नोएडा की इन संस्थाओं को मिला खास सम्मान, देखें लिस्ट

आजादी का अमृत महोत्सव : नोएडा की इन संस्थाओं को मिला खास सम्मान, देखें लिस्ट

नोएडा की इन संस्थाओं को मिला खास सम्मान, देखें लिस्ट

Tricity Today | सीईओ ऋतु महेश्वरी

Noida News :  आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव एवं गांधी जयंती और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के मौके पर शहर की तमाम संस्थाओं को सम्मानित किया गया। नोएडा के सेक्टर-6 में स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें इन सभी संस्थाओं को उनके स्वच्छता अभियान और सामाजिक जागरूकता में योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम में प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari IAS), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्र, वित्त नियंत्रक सुधीर सिंह, विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी डॉ अविनाश त्रिपाठी, महाप्रबंधक पीके कौशिक, वरिष्ठ परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य एससी मिश्रा, परियोजना अभियंता प्रथम विजय रावल, द्वितीय आरके शर्मा, सहायक परियोजना अभियंता और नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशल पाल सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कचरा एंबुलेंस तैनात हुई
इस मौके पर वहां मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने शपथ लिया कि वे अपने मोहल्ले और आसपास सफाई का पूरा ख्याल रखेंगे। इस मौके पर नोएडा के प्रत्येक वर्क सर्किल के लिए एक कचरा एंबुलेंस (कुल 10 कचरा एंबुलेंस) नियुक्त की गई। सीईओ ऋतु महेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर इन सभी को रवाना किया। साथ ही कचरा एंबुलेंस सेवा का लाभ उठाने के लिए टोल फ्री नंबर 1800807995 जारी किया गया। निवासी इस नंबर पर कॉल कर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने नोएडा में स्वच्छता के प्रति जागरूक, स्वच्छता के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

        इन्हें किया गया सम्मानित - 
  1. वेस्ट एंटरप्रेन्योर्स कैटेगरी में यूफ्लेक्स इंडिया और इको स्कॉप को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
  2.  शहर के विभिन्न एसोशिएसन और समूहों में नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर, नोएडा फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (नोफा), नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (एनईओ), फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा), क्लब-26 (सेक्टर-26) एवं 7X वेलफेयर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
  3. सेल्फ हेल्प ग्रुप्स में इटरनल एनर्जी फाउंडेशन, चैलेंजर ग्रुप, संकल्प ग्रुप और जनजागरण संस्था को यह सम्मान दिया गया।
  4. एनजीओ ट्री, एनजीओ साफ, विजन्स अहेड फॉउंडेशन, ग्लोबल फॉउंडेशन और श्री नारायण संस्कृति चेतना न्यास को इस सम्मान से पुरस्कृत किया गया।
  5. स्वच्छ स्मॉल स्केल वेंडर्स में राज अहमद और शीशपाल को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.