नोएडा में कुछ ऐसा दिख रहा है इस साल का पहला चंद्रग्रहण

Super Moon : नोएडा में कुछ ऐसा दिख रहा है इस साल का पहला चंद्रग्रहण

नोएडा में कुछ ऐसा दिख रहा है इस साल का पहला चंद्रग्रहण

Salman Ali | नोएडा में कुछ ऐसा दिख रहा है इस साल का पहला चंद्रग्रहण

आज इस साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण हो रहा है। यह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग ढंग से दिखाई देगा। नोएडा में फुल मून के दौरान की कुछ फोटो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। नोएडा के फोटोजर्नलिस्ट सलमान अली ने भी अब से थोड़ी देर पहले अपनी फेसबुक वॉल पर सुपर मून के कई फोटो पोस्ट किए हैं। हम आपके लिए यह फोटो यहां साभार प्रकाशित कर रहे हैं।

कैसे देखें चंद्र ग्रहण
चंद्र ग्रहण को खुली आंखों से देखना पूरी तरह से सुरक्षित होता है। अगर आप इसके खूबसूरत नजारे को करीब से देखना चाहते हैं तो आप टेलिस्कोप की मदद ले सकते हैं। ये उपछाया चंद्र ग्रहण है इसलिए इसे देखने के लिए खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों (सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस) का प्रयोग करना पड़ेगा। 

चंद्र ग्रहण के दौरान इन मंत्रों का करें जाप
-तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन।
हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥१॥
-विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत।
दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥२॥

(जर्नलिस्ट सलमान अली की फेसबुक वॉल से साभार)

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.