Android के साथ Iphone पर शुरू हुई Noida Authority की यह सेवा, लाखों लोगों को मिलेगी राहत

काम की खबर : Android के साथ Iphone पर शुरू हुई Noida Authority की यह सेवा, लाखों लोगों को मिलेगी राहत

Android के साथ Iphone पर शुरू हुई Noida Authority की यह सेवा, लाखों लोगों को मिलेगी राहत

Tricity Today | Noida Authority

Noida News : नोएडा (Noida) वालों के लिए काम की खबर है। जल-सीवर के बिलों का ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा अब आईफोन मोबाइल (Iphone Mobile) एप पर भी मिल सकेगी। पिछले महीने एंड्राइड फोन (Android Phones) पर यह सुविधा नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने उपलब्ध करा दी थी। नोएडा प्राधिकरण ने 8 मई 2023 को 'नोएडा जल' एप लॉन्च किया था। अब आईफोन फोन पर एपस स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.noidajalonline.com पर जल कनेक्शन से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं। 

9818868008 मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
अधिकारियों ने बताया कि भुगतान या किसी अन्य सहायता के लिए मोबाइल नंबर 9818868008 पर भी संपर्क कर सकते हैं। नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि एप खोलने पर उपभोक्ताओं को कस्टमर नंबर या संपत्ति आरआईडी नंबर डालना होगा। इसके बाद पंजीकरण और लॉग-इन के लिए मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल पर मिले ओटीपी डालने के बाद एप का प्रयोग कर सकेंगे। मोबाइल एप से क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ-साथ यूपीआई के जरिए भी बिल का भुगतान कर सकेंगे। 

संपत्ति आईडी डालकर बकाया बिल जान सकेंगे
एप पर संपत्ति आईडी डालते ही उपभोक्ता अपना बकाया बिल जान सकेंगे। इसके साथ ही बिल जमा करने के बाद भी उसकी रसीद भी डाउनलोड कर सकेंगे। मुख्य स्क्रीन पर पूर्व में किए गए भुगतान, बिल विवरण और ऑफलाइन भुगतान के लिए के लिए चालान जनरेट कर सकते हैं। जल कनेक्शन संबंधी पूरा विवरण भी देख सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान के अलावा एनईएफटी, आरटीजीएस और डीडी के माध्यम से भुगतान के लिए चालान जनरेट किए जा सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.