कैमरों से होगी हर शख्स की निगरानी, चप्पे-चप्पे पर तैनात फोर्स, रावण का पुतला...

नोएडा में दशहरे को लेकर पुलिस अलर्ट : कैमरों से होगी हर शख्स की निगरानी, चप्पे-चप्पे पर तैनात फोर्स, रावण का पुतला...

कैमरों से होगी हर शख्स की निगरानी, चप्पे-चप्पे पर तैनात फोर्स, रावण का पुतला...

Tricity Today | रावण का पुतला

Noida News : नोएडा स्टेडियम में रावण दहन के दौरान लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। दोपहर दो बजे से स्टेडियम के आसपास वाली सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। वाहनों के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है। दूसरी तरफ, रावण का पुतला इस बार 70 फीट का, कुंभकरण का पुतला 65 फीट और मेघनाद का पुतला 60 फीट का बनाया गया है। इन सभी में करीब 7000 पटाखे लगाए गए हैं।

कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि रावण दहन के दौरान आने होने वाले आने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। 400 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। डॉग स्क्वॉड की टीम लगातार मेले के अंदर और बाहर चप्पे चप्पे की जांच कर रही है। इमरजेंसी एग्जिट गेट भी बनाए गए हैं। साथ ही 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्टेडियम के अंदर और बाहर लगाए गए हैं। इनकी निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। 

इन जगहों पर होगा रावण दहन
शहर में नोएडा स्टेडियम के रामलीला मैदान के अलावा सेक्टर-62 श्री राम मित्र मंडल, सेक्टर-46 श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी, सेक्टर-110 महर्षि नगर रामलीला समिति और सेक्टर-12 श्री बजरंग रामलीला संचालिका समिति की रामलीला में भी रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। सेक्टर 120 आरजी रेजिडेंसी, सेक्टर-77 प्रतीक विस्टेरिया, सेक्टर-70 पैन ओएसिस समेत कुछ अन्य इलाकों में भी कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.