Noida News : नोएडा की थाना फेज-1 पुलिस ने कार चोरी वाले एक गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी पुरानी कारों को निशाना बनाते थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ऐसी कारों को मास्टर चाबी से आसानी से खोला जा सकता था। वे कार को काटकर उसके पार्ट्स मुरादाबाद और दिल्ली के कबाड़ बाजार में बेच देते थे। अब तक यह गैंग 40 से अधिक कारों को काटकर उसके पार्टस बेच चुका है। यह गैंग दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के अलावा यह गिरोह एनसीआर में सक्रिय है।
सेक्टर-14ए के पास से दबोचे
नोएडा जोन एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरों का एक गिरोह नोएडा आने वाला है। सेक्टर-14ए के पास चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान सेक्टर-14ए के गंदे नाले के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान आसिफ सिद्दीकी, अकील और परवेज आलम के रूप में हुई है। इनके कब्जे से चोरी की 3 कारें बरामद हुई हैं, जिनमें आई10 कलर गोल्डन, स्विस कलर सिल्वर, बीट कलर ग्रे शामिल हैं। एक मास्टर चाबी मिली है, जिससे वे कार का लॉक खोलते थे और 3450 रुपये मिले हैं। यह रकम हाल ही में एक ईको कार चोरी कर उसके पार्ट्स बेचकर ली गई थी।
पुराने वाहन रहते थे निशाने पर
एडीसीपी ने बताया कि ये लोग नोएडा और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घूमते रहते हैं। ये पुराने चार पहिया वाहन चुराते हैं, जिन्हें मौका मिलने पर मास्टर चाबी से आसानी से खोला जा सकता है। चोरी की गई कार को ये दिल्ली निवासी खलील अहमद उर्फ खान और सहारनपुर निवासी नदीम को देते हैं। बाद में खलील अहमद और नदीम पुरानी कारों को बेचकर कबाड़ करवा देते थे। खलील और नदीम दोनों फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। ये तीनों भी कारें चोरी करके नदीम को देते थे। पकड़े गए आसिफ पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उसने दिल्ली और हापुड़ से भी कारें चोरी की हैं।