ठग ने बातों में उलझा लाखों रुपए ऐंठे, यूट्यूब से करोड़पति बनने का दिखाया सपना

Noida News :  ठग ने बातों में उलझा लाखों रुपए ऐंठे, यूट्यूब से करोड़पति बनने का दिखाया सपना

 ठग ने बातों में उलझा लाखों रुपए ऐंठे, यूट्यूब से करोड़पति बनने का दिखाया सपना

Google image | symbolic photo

Noida : सेक्टर-73 में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने ऑनलाइन जॉब के नाम पर 1 लाख 82 हजार रूपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला फेस 1 का है।

प्रति वीडियो 50 रूपए देना हुआ तय
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर-73 में रहने वाले मलिक तहसीम अहमद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पूर्व उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले लोगों ने उनसे कहा कि वह घर बैठे ऑनलाइन काम करके मोटी रकम कमा सकते हैं। आरोपियों ने उन्हें एक वेबसाइट पर जोड़ा और यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के लिए प्रति वीडियो 50 रूपए देना तय किया। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली ने बताया कि शुरुआती दौर में आरोपियों ने उन्हें कुछ फायदा दिखाया और धीरे-धीरे करके ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर उनसे विभिन्न बार में अपने खाते में 1,82,600 रूपए डलवा लिया। उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.