Noida : आने वाले दिनों में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में ऑनलाइन बाजारों में भारी मात्रा में बंपर ऑफर मिलना शुरू हो गया है। ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग नए-नए पैंतरा अजमा कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला थाना सेक्टर-113 का है। जहां एक युवक को फोन करके ठग ने ऑफर का लालच दिया और फोन पर आए ओटीपी को बताने को कहा। ओटीपी लेने के बाद ठग ने ऑनलाइन बाजार से फोन मंगवा लिया। ठगी का शिकार होने के बाद युवक ने पुलिस को शिकायत दी है।
36,800 रूपए का फोन ऑर्डर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-120 में स्थित एक सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति के नाम से अज्ञात साइबर ठग ने कीमती फोन मंगवा लिया और एमआई के जरिए फोन का भुगतान कर दिया। ठग ने ऑनलाइन बाजार फ्लिपकार्ट से 36,800 रूपए का फोन ऑर्डर कर दिया। ऑर्डर के दौरान आरोपी ने पता बदलकर किसी और जगह पर फोन को मंगवा लिया।
मामले की जांच में जुटी
थाना सेक्टर-113 के थानाध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि आरजी रेसिडेंसी का मामला है। ऑनलाइन ठगी के शिकार होने के बाद पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।