गौतमबुद्ध नगर में आज फिर 12 लोगों की मौत, इस मामले में यूपी का नम्बर दो जिला

BIG BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में आज फिर 12 लोगों की मौत, इस मामले में यूपी का नम्बर दो जिला

गौतमबुद्ध नगर में आज फिर 12 लोगों की मौत, इस मामले में यूपी का नम्बर दो जिला

Tricity Today | Noida Corona Cases

COVID-19 Cases in Noida : भरपूर कोशिशों के बावजूद गौतमबुद्ध नगर में कोरोनावायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक बार फिर 12 लोगों की महामारी के कारण मौत हो गई है। अब तक जिले में 339 लोगों की जान जा चुकी हैं। बड़ी बात यह है कि मंगलवार को मौतों की संख्या के मामले में गौतमबुद्ध नगर ने गाजियाबाद जिले को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 1229 नए मामले (Coronavirus cases in Noida) दर्ज किए गए हैं। मेरठ के बाद गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। लोगों में आने वाले दिनों को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं बनी हुई हैं।

यूपी के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे पिछले 24 घंटों की रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि गौतमबुद्ध नगर में इस दौरान 1229 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 1117 मरीज जिले के अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घर वापस पहुंच गए हैं। अब तक 47,474 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटों के दौरान दुर्भाग्यवश 12 लोगों की मौत भी हुई हैं। जिले में पिछले एक वर्ष के दौरान 339 लोग इस महामारी की चपेट में आकर मर चुके हैं। अभी जिले के अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 8,340 सक्रिय मरीज हैं।

रिपोर्ट का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर नए मरीजों के मामले में प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहा है। गौतमबुद्ध नगर से ज्यादा 1368 नए मरीज मेरठ में दर्ज किए गए हैं। मेरठ में अब तक 601 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अभी 13,941 सक्रिय मरीज हैं। यूपी के 4 जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी और प्रयागराज में कोरोनावायरस के संक्रमण में हाहाकार मचा कर रखा था। अब इन चारों जिलों से राहत भरी खबर आ रही है। प्रयागराज में पिछले 24 घंटों के दौरान केवल 276 नए मरीज सामने आए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी में 523, कानपुर नगर में 432 और लखनऊ में 1154 मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। हालांकि, राजधानी लखनऊ में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 23 लोगों की मौत हुई है और अब तक वहां 2137 लोग मर चुके हैं। अभी राजधानी में 19,842 लोगों का इलाज किया जा रहा है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 1154 नए मरीज सामने आए हैं। इस मामले में लखनऊ मंगलवार को तीसरे स्थान पर है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश में केवल ऐसे 3 जिले लखनऊ, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर हैं, जहां एक हजार से ज्यादा नहीं मरीज मिले हैं।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.