घर से निकलने से पहले देखें पुलिस की एडवाइजरी, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

नोएडा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल : घर से निकलने से पहले देखें पुलिस की एडवाइजरी, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

घर से निकलने से पहले देखें पुलिस की एडवाइजरी, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Tricity Today | symbolic Image

  • Noida News : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज यानी मंगलवार को नोएडा में रहेगी। इस दौरान सेक्टर 33 शिल्प हाट में चल रहे सरस आजीविका मेला का हिस्सा लेगी। दोपहर 12 बजे राज्यपाल के आने की संभावना है। इसको लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से यातायात एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। यह एडवाइजरी राज्यपाल के नोएडा रहने तक रहेगी।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल
चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाला यातायात सेक्टर 14ए फ्लाईओवर तिराहा से गोलचक्कर चौक से 15 से डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
डीएनडी बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक से सेक्टर 18 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
फिल्म सिटी तिराहा से एलिवेटेड मार्ग होकर जाने जाने वाला यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
सेक्टर 60 से एलिवेटेड मार्ग होकर सेक्टर 18, डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 60 से सेक्टर 71, सिटी सेन्टर, सेक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा। 
माडल टाउन सेक्टर 62 से सेक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात छिजारसी, सेक्टर 63, 64 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
सिटी सेन्टर से एनटीपीसी अण्डरपास होकर एडोब चौक की ओर जाने वाला यातायात सिटी सेन्टर से होशियारपुर तिराहा, गिझोड़ चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
एडोब चौक से एनटीपीसी अण्डरपास होकर सिटी सेन्टर की ओर जाने वाला यातायात एडोब चौक से सेक्टर 54 चौकी तिराहा से गिझोड़ चौक, होशियारपुर से गन्तव्य को जा सकेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.