लोकसभा चुनाव के चलते इन रास्तों किया बदलाव

अगले हफ्ते नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक डाइवर्ट : लोकसभा चुनाव के चलते इन रास्तों किया बदलाव

लोकसभा चुनाव के चलते इन रास्तों किया बदलाव

Google Image | Symbolic Image

Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट (Gautam Buddha Nagar Lok Sabha) पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं। इसको लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से है। जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर लगातार सेक्टर-82 स्थित फूल मंडी का निरीक्षण कर रहे है। इसके लिए तीन दिन पहले से सेक्टर-82 फूल मंडी में मतदान समेत अन्य काम में लगे कर्मचारी आने लगेंगे। इसको देखते हुए 24 से 26 अप्रैल के बीच जरूरत पड़ने पर वाहनों के रास्तों में बदलाव होगा। 

ट्रैफिक डायवर्ट किया गया 
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक 24, 25 और 26 अप्रैल को यह ट्रैफिक डायवर्जन प्रस्तावित है। इस दौरान फूलमंडी के सामने और आसपास की सड़कों का ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। फूल मंडी परिसर से सटी चारों तरफ की
सड़कों पर वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। सूरजपुर से आने वाले वाहनों को कुलेसरा पुल के कुछ आगे एसएमसी कंपनी की तरफ बाईं तरफ मोड़ दिया जाएगा। भंगेल से सूरजपुर जाने वाले भारी वाहनों को गेझा तिराहे से मोड़कर ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ मोड़ा जाएगा। फूल मंडी तिराहे से सेक्टर-88 चौक तक की सड़क को पूरी तरह बंद रखा जाएगा।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में वोटरों की संख्या  
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर इस बार 26.75 लाख लोग अपना वोट देंगे। पूरी लोकसभा सीट पर 26,75,148 लोग अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा में हैं। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा क्षेत्र में है। अकेले नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 7,82,872 मतदाता हैं। उसके बाद दादरी विधानसभा में 7,29,481 मतदाता हैं। तीसरे नंबर पर जेवर में 3,69,824 मतदाता हैं। सिकंदराबाद विधानसभा में 3,99,091 मतदाता हैं। खुर्जा विधानसभा में 3,93,880 मतदाता हैं। कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26,75,148 मतदाता हैं। इसमें से सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा बुलन्दशहर जिले में आती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.