महामाया फ्लाईओवर से गौतमबुद्ध नगर द्वार तक ट्रैफिक जाम, रफ्तार बेहद धीमी, पुलिस ने बताई बड़ी वजह

Traffic Advisory : महामाया फ्लाईओवर से गौतमबुद्ध नगर द्वार तक ट्रैफिक जाम, रफ्तार बेहद धीमी, पुलिस ने बताई बड़ी वजह

महामाया फ्लाईओवर से गौतमबुद्ध नगर द्वार तक ट्रैफिक जाम, रफ्तार बेहद धीमी, पुलिस ने बताई बड़ी वजह

Tricity Today | महामाया फ्लाईओवर से गौतमबुद्ध नगर द्वार तक ट्रैफिक जाम

Noida News : इस समय नोएडा महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) से लेकर गौतमबुद्ध नगर (Noida Gate) द्वार तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। वाहनों की रफ्तार काफी धीमी है। वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं। महामाया फ्लाईओवर के पास के अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) समेत काफी स्थानों पर वाहनों का दबाव अधिक है।

पुलिस ने बताई वजह
नोएडा ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम (Noida Traffic Police Control Room) से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्थित दलित प्रेरणा स्थल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी वजह से भारी जाम लगा हुआ है। हालांकि मौके पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस मौजूद है। यातायात को सामान्य करवाने की कोशिश की जा रही है। दलित प्रेरणा स्थल में भी पुलिस की ड्यूटी लगी है।

इन स्थानों पर वाहनों का दवाब ज्यादा 
महामाया फ्लाईओवर के अलावा नोएडा एक्सप्रेसवे पर नोएडा से परी चौक जाने वाले मार्ग पर सेक्टर-96 के सामने अंडरपास निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ है। मौके पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद है। यातायात को सामान्य करवाने की कोशिश की जा रही है। नोएडा एक्सप्रेसवे के अलावा नोएडा सेक्टर 18 मार्केट, सेक्टर 5 मार्किट, सेक्टर 12, सेक्टर 27 पर भी जाम लगा हुआ है। हालांकि सभी स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद है। 

पुलिस कमिश्नर ने दिए कड़े निर्देश
आपको बता दें कि आगामी त्यौहार को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोग शॉपिंग करने के लिए निकले हैं। जिसकी वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ है। कुछ दिनों पहले ही पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जिले में तैनात अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। जिसमें सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए गए थे। बैठक में ट्रैफिक डीसीपी गणेश साह आदि मौजूद थे। यातायात व्यवस्था को देखते हुए कड़े निर्देश दिए गए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.