Noida News : ग्रेटर नोएडा से नोएडा महामाया फ्लाइओवर तक आने वाले रूट पर भयंकर जाम लगा हुआ है। लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जाम कई किलोमीटर तक लगा हुआ है। एमिटी यूनिवर्सिटी तक गाड़ियां रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही हैं
कई किलोमीटर तक लगा जाम
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-146 से नोएडा महामाया फ्लाइओवर तक जाम लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि महामाया फ्लाइओवर के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद से जमा लगा हुआ है। ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक भयंका जाम लगा हुआ है। लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं।
डीसीपी ट्रैफिक बोले-
इस संबंध में डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि महामाया फ्लाइओवर के पास एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है। कार सड़क पर टेढ़ी खड़ी हो गई है। इसी के चलते जाम लगा हुआ है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में लगे हैं। जल्द ही ट्रैफिक को क्लियर हो जाएगा।