Google Image | आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान लोगों ने कैंडल मार्च निकाला
रविवार को नोएडा सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के लोगों ने कुत्तों के आंतक से परेशान होकर कैंडल मार्च निकालकर प्रतीकात्मक रोष जताया। सोसाइटी के निवासियों ने नोएडा प्रधिकरण से इस समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग की। लोगों ने पशु प्रेमियों से अपील करते हुए सड़क पर घुम रहे कुत्तों को शेल्टर में भेजने की अपील की। नोएडा की पॉश कॉलोनियों में सिर्फ असुरक्षा ही निवासियों की सिरदर्दी नहीं है। आवारा मवेशी और सड़क के कुत्तों ने भी लोगों का जीना दुभर कर दिया है।
100 से ज्यादा लोगों को बना चुके हैं शिकार
सोसाइटी के निवासियों ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से सोसाइटी में कुत्तों का आंतक है। लोगों ने इस बारे में नोएडा प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन को कई बार अवगत कराया है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है। कुत्ते अब भी उतनी ही संख्या में घुमते हैं। इससे खासकर बच्चों और बुजुर्गों को खतरा बना रहता है। पिछले दो साल में सोसाइटी में 100 से ज्यादा लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। लेकिन प्रशासन और प्राधिकरण इस मसले पर मौन हैं।
कई पॉश सोसाइटी में है आतंक
कुत्तों के आतंक की समस्या किसी एक सेक्टर तक सीमित नहीं है। शहर की कई सोसाइटिज में इनका आतंक है। नोएडा के पॉश सेक्टर-73, सेक्टर-71, सेक्टर-75, सेक्टर-49 आदि में भी निवासी आवारा कुत्तों से परेशान हैं। इन सेक्टर-सोसाइटी के लोग आए दिन नोएडा प्रधिकरण से समस्याओं के समाधान के लिए शिकायत करते हैं, लेकिन उनका हल नहीं मिल पाया है। हालांकि प्रशासन-प्राधिकरण वादे करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने का इरादा कम दिखा पाते हैं। मजबूरन लोग रोष जताने के लिए सड़कों पर उतर आते हैं।