Tricity Today | Symbolic
Noida News : सुपरटेक के ट्विन टॉवर मामले के बाद मुआवजा वितरण फर्जीवाड़े (Compensation Scam) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) पर तल्ख टिप्पणी कर चुकी है। इससे प्राधिकरण के अधिकारियों की भूमिका जांच के घेरे में आ गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नोएडा प्राधिकरण के एक-दो अधिकारी नहीं, पूरा तंत्र ही भ्रष्टाचार में डूबा है। इसका जीता जागता उदाहरण नोएडा अथॉरिटी में दिखने लगा है। 100 करोड़ से भी अधिक मुआवजा घोटाले की जांच एसआईटी (SIT) कर रही है। अब तक करीब एक हजार पुरानी फाइलों को खंगाला गया है। इसमें फर्जी तरीके से साइन किए अधिकारियों के दस्तावेज एसआईटी के हाथ लगे हैं। इन अधिकारियों को कभी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। पूछताछ के दौरान इन अधिकारियों और कर्मचारियों के हस्ताक्षर का मिलान भी किया जाएगा।