Noida News : नोएडा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से एक के सिर के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया गुजर गया। दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने पोस्टमार्टम के कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतक के परिजनों ने अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधिक खून बहने से मौत
जानकारी के मुताबिक महोबा जिले के गांव टपरियन निवासी सनी कुमार ने थाना सेक्टर-63 में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह और उनके पिता प्रभुदयाल सेक्टर-49 स्थित हिंडन विहार में रहते थे। 1 जनवरी की शाम 7 बजे पिता प्रभुदयाल गाजियाबाद से वापस नोएडा आ रहे थे। जैसे ही वह छिजारसी स्थित एसजेएस कट के पास पहुंचे तो सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिक खून होने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
सेक्टर-57 रेड लाइट पर हुआ हादसा
थाना सेक्टर-58 पुलिस को दी शिकायत में कृष्णचंद शर्मा ने कि उनके जीजा लल्लन शर्मा सेक्टर-60 स्थित एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर काम करते थे। 9 जनवरी की रात करीब 8.15 बजे वह ड्यूटी के बाद अपने दोस्त की बाइक पर पीछे बैठकर घर लौट रहे थे। जब वह सेक्टर-57 रेड लाइट पर पहुंचे तो एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी और ट्रैक्टर का पहिया उनके सिर के ऊपर से गुजर गया। इस हादसे में लल्लन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त भी घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।