Gautam Buddh Nagar : राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए 8 नवंबर 2021 से पहले जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक टीकाकरण कार्यकर्ता एवं एक सहायक का चयन किया जायेगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी दी।
पात्रता के संबंध में उन्होंने बताया कि, अभ्यर्थी हाई स्कूल उत्तीर्ण हो एवं उसकी उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पशु पालन के कार्यों में ज्ञान रखता हो। ऐसे अभ्यर्थी जो पशुपालन के कार्य करने वाले, पूर्व से प्रशिक्षित पैरावेट, पशु मित्र, फॉर्म फील्ड स्कूल से प्रेरक किसान, लीड फार्मर्स को वरीयता दी जाएगी।
एंड्रायड मोबाइल से इनाफ पोर्टल पर टीकाकरण डाटा अपलोड कर सकते हों। टीकाकरण कार्यकर्ता एवं सहायक के चयन के लिए अपने आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक एवं अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ अपने निकटतम राजकीय पशु चिकित्सालय पर 8 नवंबर 2021 से पूर्व संपर्क कर सकते हैं।
मानदेय के संबंध में उन्होंने बताया कि भारत सरकार प्रति पशु (गाय, भैंस एवं सूकर) के टीकाकरण पर 10 रुपये, इनाफ अपलोडिंग पर 2 रुपये, प्रति पशु (भेड़ एवं बकरी) की टैगिंग पर 6 रुपये तथा टीकाकरण पर 3 रुपये का मानदेय दिये जाने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है। वैक्सीनेटर एवं सहायक का भुगतान उनके द्वारा किए जाने वाले वास्तविक कार्य के सापेक्ष किया जाना प्रस्तावित है।