Noida News : नोएडा में लिफ्ट में फंसने के मामले लगातार देखने को मिलते हैं। इसी बीच ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-134 में स्थित जेपी विश टाउन (JP Wish Town) से सामने आया है जिसमें दो महिलाएं लिफ्ट में फंसी है। चीखने-चिल्लाने पर गॉड और लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। इसी के साथ मेंटेनेंस टीम पर लापरवाही के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-134 में स्थित जेपी विश टाउन सोसाइटी के टावर के 51 में दो महिलाएं लिफ्ट में फंस गयी। अचानक लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया और दोनों महिलाएं बीच में फंस गईं। घबराहट में उन्होंने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया। उनकी आवाज सुनकर बिल्डिंग के गार्ड और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद, स्थानीय लोगों और सुरक्षा कर्मियों ने लिफ्ट का दरवाजा तोड़ा और दोनों महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, दोनों महिलाएं इस घटना से काफी डरी हुई थीं, लेकिन सौभाग्य से उन्हें कोई शारीरिक चोट नहीं आई।
मेंटेनेंस टीम पर आरोप
इस घटना के बाद निवासियों ने बिल्डिंग की मेंटेनेंस टीम पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों से लिफ्ट में खराबी की शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।