त्यागी समाज करेगा लखनऊ कूच, अब विधानसभा घेरने की तैयारी

Shrikant Tyagi Issue : त्यागी समाज करेगा लखनऊ कूच, अब विधानसभा घेरने की तैयारी

त्यागी समाज करेगा लखनऊ कूच, अब विधानसभा घेरने की तैयारी

Tricity Today | Shrikant Tyagi

Noida News : श्रीकांत मामले में अब त्यागी समाज के लोग लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे। इन लोगों का कहना है कि अब लखनऊ विधानसभा को घेरा जाएगा। जिसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि मेरठ में त्यागी समाज का अपमान हुआ है। धरने पर बैठे त्यागी समाज और अनु त्यागी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात नहीं की। जिसकी वजह से अब यह फैसला लिया गया है। लखनऊ कूच की तैयारियों को लेकर 28 अगस्त रविवार को त्यागी समाज के लोग नोएडा के गेझा गांव में रणनीति बनाएंगे। इसके लिए बाकायदा व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज फ्लोट किया जा रहा है। जिसमें त्यागी समाज के लोगों से सहमति मांगी जा रही है।

"योगी आदित्यनाथ ने नहीं किया हमसे मिलने का प्रयास
गेझा गांव के निवासी आदेश त्यागी कौशिक ने बताया कि समाज के लोग पिछले काफी दिनों से अनु त्यागी को न्याय दिलाने के लिए मांग कर रहे हैं। मेरठ में कमिश्नर ऑफिस के बाहर त्यागी समाज के लोगों का धरना चल रहा है। लेकिन प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मिलने की कोशिश भी नहीं की। जिससे त्यागी समाज के लोगों का अपमान हुआ है। आदेश त्यागी कौशिक ने बताया कि अब हम 28 अगस्त रविवार को गेझा गांव में मंदिर के पास इकट्ठा होंगे और वहां बैठक करेंगे। इस बैठक में लखनऊ कूच के लिए योजना बनाई जाएगी।

"कुछ नेताओं द्वारा फंसाया गया"
उनका कहना है कि जब तक हमारी बहन अनु त्यागी को इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। इस पूरे प्रकरण में श्रीकांत और उसके परिवार को राजनीतिक लाभ के लिए कुछ नेताओं द्वारा फंसाया गया है। आदेश त्यागी ने कहा कि मेरठ में हम लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी व्यथा बताना चाहते थे, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ऐसा नहीं होने दिया। हमारे समाज के तमाम लोग मुख्यमंत्री से मिलने का वक्त मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री मिलने का समय नहीं दे रहे हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.