नोएडा में बनेंगी इटली की नामी कंपनी की अल्ट्रासाउंड मशीनें

एक स्कैन से AI बता देगा आपकी सेहत का हाल : नोएडा में बनेंगी इटली की नामी कंपनी की अल्ट्रासाउंड मशीनें

नोएडा में बनेंगी इटली की नामी कंपनी की अल्ट्रासाउंड मशीनें

Tricity Today | Symbolic Image

Noida News : ऑगमेंटेड इनसाइट (AI) आधारित अल्ट्रासाउंड मशीन सिर्फ एक बटन दबाने पर कई बीमारियों की जानकारी देगी। इटालियन मेडिकल इमेजिंग की कंपनी एसाओटे ग्रुप ने अपनी सहायक कंपनी एसाओटे एशिया पैसिफिक डायग्नोस्टिक ने अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनों के निर्माण के लिए नोएडा में प्लांट लगाया है। ऐसे में कंपनी ‘मेड इन इंडिया’ के तहत मशीनों का निर्माण करेगी। इस मशीन में प्रयोग किए जाने वाले रंग और कागज भी इकोफ्रेंडली होने के साथ ही वातावरण के अनुकूल हैं।

आधुनिक तकनीक के साथ कम वजन वाली है मशीन
एसाओटे की इस मशीन का निर्माण इंडिया में अल्ट्रासाउंड करने वाले विशेषज्ञों की जरूरत को देखते हुए ‘ऑगमेंटेड इनसाइट TM’ तकनीक का प्रयोग करते हुए बनाया जा रहा है। इस तकनीक से मशीन से मिलने वाले नतीजे अधिक सटीक होंगे। यह अल्ट्रासाउंड सिस्टम टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल, कॉम्पैक्ट डिजाइन और मोबाइल सुविधाओं के साथ काफी कम वजन की है। जिससे इसका प्रयोग और संचालन काफी सुविधाजनक और आसान हो जाता है। 

एक क्लिक पर सामने आएंगी कई बीमारियों की जानकारी 
वैसे तो कंपनी पिछले 20 साल से इंडियन मार्केट में एक्टिव है, लेकिन अब नोएडा में मेड इन इंडिया के तहत मशीनों का निर्माण किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए मेड इन इंडिया के तहत किया जाना वाला मशीनों का निर्माण देश की अर्थव्यवस्था में भी योगदान देगा। एसाओटे एसपीए के सीईओ फ्रेंको फोंटाना, एसाओटे की इंडियन इकाई के कंट्री बिजनेस डायरेक्टर धीरज नासा और कंपनी के सीओओ यूजेनियो बिग्लिएरी ने बताया कि इस आधुनिक तकनीक पर आधारित अल्ट्रासाउंड मशीन में सिर्फ एक क्लिक में कई सारी बीमारियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी। जिससे लोगों को बेहतर इलाज मिलने में आसानी होगी। 

100 से अधिक देशों में पहुंच
कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस मशीन से अल्ट्रासाउंड कराने में आने वाले खर्च में कोई बढोत्तरी नहीं होगी। इससे जांच कराने वाले व्यक्ति या वातावरण को भी कोई हानि नहीं पहुंचेगी। एसाओटे अल्ट्रासाउंड, एमआरआई और डायग्नोस्टिक की उपस्थिति 100 से अधिक देशों में है। अब भारत में यह नई प्रोेडेक्शन यूनिट शुरू की गई है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.