साइबर ठगों से कैसे किया जाए सामना, आलोक सिंह के नेतृत्व में हुआ मंथन

Noida News : साइबर ठगों से कैसे किया जाए सामना, आलोक सिंह के नेतृत्व में हुआ मंथन

साइबर ठगों से कैसे किया जाए सामना, आलोक सिंह के नेतृत्व में हुआ मंथन

Tricity Today | पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में साइबर प्रशिक्षण का आयोजन

Noida : साइबर ठगों के बढ़ते नेटवर्क पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए रविवार को सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में साइबर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने की। इस कार्यशाला में नॉसकॉम Nasscom और AKS IT Services से आए एक्सपर्ट्स ने पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया। साइबर विशेषज्ञ पुलिस कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई। ताकि बढ़ते साइबर अपराधों से जुड़ी सारी शिकायतों का जल्द से जल्द निवारण हो सकें। इस मौके पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा, एडीसीपी क्राइम रणविजय सिंह, एसीपी क्राइम श्यामजीत सिंह और सभी थानों से आए लगभग 150 पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में AKSIT सर्विसेज के प्रशिक्षकों कर्नल राजेश शर्मा, आदित्य बावेजा, रोबिन वर्मा और मनोज सिंह द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को साइबर क्राइम के बारे में अधिक जानकारी दी। सभागार में उपस्थित जवानों को साइबर एक्सपर्ट्स ने, साइबर क्राइम पर पुलिस का पहला रिस्पांस क्या होना चाहिए इसे लेकर जानकारी दी। कार्यशाला में मुख्य रूप से पीड़ित की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उसे तुरंत मदद पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई। अलग-अलग किस्म के साइबर अपराधों से निपटने के लिए सहायक टूल्स और नष्ट किए गए डाटा को कैसे रिकवरी करें, इसके बारे में जानकारी दी गई।
इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराए
अगर आपके साथ कभी भी कोई साइबर ठगी की घटना होती है, तो तुरंत  साइबर सेल के 1930 नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराए। इसके आलावा www.cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही अपने नजदीकी थाने में जाकर भी घटना की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। घटना का शिकार होने पर 24 घंटे में ही इस मामले में कार्रवाई कराने के लिए शिकायत करें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.