Noida News : नोएडा शहर बेतरतीब ट्रैफिक के लिए बदनाम है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authoruty) की सीईओ रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari IAS) ने शुक्रवार को शहर का दौरा किया है। इस दौरान उद्योग मार्ग के पास बनी भूमिगत और सरफेस पार्किंग खाली पड़ी थीं। जबकि सड़कों पर गलत ढंग से गाड़ियां खड़ी थीं। सीईओ ने वर्क सर्किल-1 के वरिष्ठ प्रबंधक और प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की हैं। इसके अलावा दो अलग-अलग जगह गंदगी मिलने पर ठेकेदारों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सीईओ ने शुक्रवार को वर्क सर्किल-1, 2 और 5 के क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
सीईओ को निरीक्षण के दौरान वर्क सर्किल-1 के इलाके में औद्योगिक सेक्टर-1, सेक्टर-2, सेक्टर-3 और सेक्टर-4 में नालियों की सफाई ठीक नहीं मिली है। नालियां कचरे से भरी हुई थीं। इस पर सीईओ ने सेक्टर के सफाई कर्मचारियों को हटाने और ठेकेदार पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया। क्षेत्र के सुपरवाइजर और इंस्पेक्टर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए हैं। सेक्टर-1, सेक्टर-2, सेक्टर-3, सेक्टर-4, सेक्टर-9 और सेक्टर-10 में सीवर के मेनहोल रोड लेवल से नीचे पाए गए हैं। इनको ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
सेक्टर-11 में स्थित एक ब्लॉक की बायीं लेन बंद पाई गई है। जिसको खुलवाने के लिए आरडब्ल्यूए के साथ बैठक करने के निर्देश दिए हैं। खराब पड़े बस शेल्टरों को ठीक करने के लिए कहा है। वर्क सर्किल-2 के इलाके में सेक्टर-27 में बन रहे बड़े नाले के काम में तेजी लाने को कहा है। सेक्टर-18 में जी-20 से जुड़े काम में तेजी लाने का आदेश दिया है। सेक्टर-16ए के सामने पुश्ता रोड पर कूड़े के ढेर को हमेशा के लिए समाप्त करके मिट्टी डालकर रास्ते को समतल करने को कहा है। वर्क सर्किल-5 के क्षेत्र में सेक्टर-22 और सेक्टर-23 में नालियां कूड़े से भरी हुई मिली हैं। ऐसे में यहां पर भी ठेकेदार पर 5 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। सुपरवाइजर और इंस्पेक्टर को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।