यूपी एटीएस के धर्मांतरण संबंधी खुलासे के बाद नोएडा के सेक्टर-117 में स्थित डेफ सोसायटी स्कूल सवालों के घेरे में है। क्योंकि इस सोसाइटी से कई बच्चे धर्मांतरित कराए गए हैं। उन्हें दक्षिण भारत के साथ-साथ विदेशों में भेजा गया है। नोएडा पुलिस ने भी एटीएस के खुलासे के बाद कल डेफ सोसायटी स्कूल का दौरा किया। वहां मौजूद स्टॉफ से पूछताछ की गई। इस मामले में एटीएस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस खुलासे के बाद नोएडा के डेफ सोसायटी स्कूल में चले रहे इस अवैधानिक कृत्य को लेकर लोगों में आक्रोश है।
इसी मामले में आज जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारी सेक्टर-117 स्थित सोसायटी के बाहर पहुंचे। उन्होंने गेट पर हंगामा किया। संस्था का कहना है कि हिंदुस्तान में भी हिंदू सुरक्षित नहीं है। उन्हें अनेकानेक उपायों से धर्मांतरित कराया जा रहा है। यह कतई स्वीकार्य नहीं है। संस्था का कहना है कि हिंदुस्तान को गजवा-ए-हिंद बनाने का अभियान चल रहा है। हालांकि बिना किसी नुकसान और तोड़फोड़ के फाउंडेशन के सदस्य वापस लौट गए। एहतियात बरतते हुए नोएडा पुलिस मौके पर तैनात थी। फिलहाल स्कूल के आसपास शांति है।
शिकायतें मिली हैं
इस संबंध में नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा, “ATS लखनऊ द्वारा 2 लोगों को लंबे समय से धर्म परिवर्तन कराने के मामले में गिरफ़्तार किया है। जांच में पाया गया कि सेक्टर-117 में नोएडा डेफ सोसाइटी के एक केंद्र में कुछ लोगों द्वारा ये कार्य किया जा रहा था। यहां ट्रेनिंग करने आए बच्चों को भी निशाना बनाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया। ऐसी 2-3 शिकायतें मिली हैं, जिसकी जांच की जा रही है। इस केंद्र के खिलाफ नोएडा पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं आई थी।
सजा भुगतनी होगी
इस संवेदनशील मसले पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, “जो जबरदस्ती धर्मांतरण का धंधा चल रहा है, वो किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। जो ताकतें इसमें लगी हैं, उनको समझ लेना चाहिए। कानून इसकी इज़ाजत नहीं देता है। न सरकार देती है, न समाज देगा। जो इस तरह के कृत्य करेंगे, उन्हें कानून के दायरे में सजा भुगतना होगा।" दरअसल यूपी एटीएस ने पिछले दिन दो आरोपियों को हिंदुओं के जबरन धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया था। ये अब तक 1000 हजार से ज्यादा गैर-मुस्लिमों को मुस्लिम बना चुके हैं।