इस हाईटेक फीचर से कहीं आप तो अनजान नहीं, अब एक क्लिक में झंझट खत्म

WhatsApp यूजर्स के लिए काम की खबर : इस हाईटेक फीचर से कहीं आप तो अनजान नहीं, अब एक क्लिक में झंझट खत्म

इस हाईटेक फीचर से कहीं आप तो अनजान नहीं, अब एक क्लिक में झंझट खत्म

Tricity Today | Symbolic Image

Noida News : WhatsApp यूजर्स के लिए काम की खबर है। दुनियभर में यूज होने वाला सोशल मीडिया ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आई है। इस फीचर से पुराने मैसेज को आसानी से ढूंढा जा सकता है। इससे पहले पुराने मैसेज को ढूंढना आसान नहीं था। इससे पहले यूजर्स को एक महीने पहले की मैसेज देखने के लिए नीचे से ऊपर तक स्क्रॉल करना पड़ता था। लेकिन अब सिर्फ डेट के माध्यम से किसी भी तारीख की मैसेज को आसानी से देखा जा सकता है।

सर्च मैसेज बाय डेट नाम का है फीचर
WhatsApp सर्च मैसेज बाय डेट फीचर लेकर आई है। इस फीचर की मदद से आप तारीख चुनकर WhatsApp पर किसी भी तारीख का मैसेज या मीडिया ढूंढ सकते हैं। यह फीचर आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के अलावा डेस्कटॉप पर भी इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे कर सकते हैं इस फीचर का इस्तेमाल 
STEP 1 - सबसे पहले WhatsApp पर अपने किसी भी चैट या ग्रुप पर जाएं।
STEP 2 - चैट ओपन करने के बाद ऊपर में बने तीन डॉट वाली आइकॉन पर क्लिक करें। आईफोन्स यूजर्स को कॉन्टैक्ट ग्रुप आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
STEP 3- सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद डेट का ऑप्शन आएगा।
STEP 4 - यहां जिस भी तारीख की चैट यूजर्स को देखना हो उस तारीख की डेट सेलेक्ट कर लें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.