देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना यूपी, राज्य सरकार के प्रोत्साहन से निर्यात में अभूतपूर्व वृद्धि  

आज की बड़ी खबर : देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना यूपी, राज्य सरकार के प्रोत्साहन से निर्यात में अभूतपूर्व वृद्धि  

देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना यूपी, राज्य सरकार के प्रोत्साहन से निर्यात में अभूतपूर्व वृद्धि  

Google Photo | Symbolic

Noida News : महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद उत्तर प्रदेश देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है। अन्य विकसित राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास में निर्यात का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा निर्यात संवर्धन के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों और निर्यात संबंधी संरचनात्मक माहौल के कारण प्रदेश से निर्यात में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

लगातार हुई है निर्यात में वृद्धि 
साल 2017-18 के मुकाबले 28 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2018-19 में प्रदेश का निर्यात 1,14,057 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। जो राष्ट्रीय निर्यात वृद्धि दर से 10 प्रतिशत अधिक था। प्रदेश का राष्ट्रीय निर्यात में योगदान लगभग 5 प्रतिशत हो गया है। वर्ष 2021-22 में प्रदेश के निर्यात में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि 2022-23 में यह वृद्धि 16.5 प्रतिशत रही। 2023-24 में भी निर्यात में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

इन उत्पादों का किया जा रहा है निर्यात
प्रदेश से निर्यात किए जा रहे प्रमुख उत्पादों में रेडीमेड गारमेंट्स, लेदर फुटवियर, गोल्ड ज्वेलरी, आयरन, स्टील उत्पाद, कारपेट, एल्युमीनियम उत्पाद, फिनिश्ड लेदर, हैंडीक्राफ्ट, खाद्य पदार्थ आदि शामिल हैं। इन उत्पादों को मुख्य रूप से अमेरिका, यूएई, वियतनाम, यूके, नेपाल, जर्मनी, चीन जैसे देशों को निर्यात किए जा रहे हैं। निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्यातकों को प्रोत्साहन और सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। साल 2014-15 से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई थी और वर्तमान में 3157 निर्यातक इकाइयों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

गोल्ड और सिल्वर कार्ड वितरण
प्रदेश सरकार निर्यातकों को गोल्ड और सिल्वर कार्ड जारी करने की व्यवस्था भी कर रही है। जिसके तहत 50 लाख रुपये से अधिक टर्नओवर वाली इकाइयों को गोल्ड कार्ड और 20 लाख रुपये से अधिक टर्नओवर वाली इकाइयों को सिल्वर कार्ड दिया जाता है। अब तक 745 निर्यातक इकाइयों को गोल्ड कार्ड और 63 इकाइयों को सिल्वर कार्ड से सम्मानित किया गया है।

निर्यातकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय विपणन सहायता
प्रदेश सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के निर्यातकों को अंतर्राष्ट्रीय मेलों और प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत विदेशी मेलों में भाग लेने पर स्टॉल चार्जेज और हवाई यात्रा पर सहायता दी जाती है। इसके अलावा, प्रचार प्रसार, कैटलॉग, विज्ञापन, वेबसाइट बनाने और गुणवत्ता नियंत्रण के लिए मानक प्रमाणन में भी मदद दी जाती है।

निर्यातकों को अब तक 3112.29 लाख रुपये की सहायता  
अंतर्राष्ट्रीय विपणन विकास सहायता योजना के तहत, साल 2018-19 से लेकर 2023-24 तक प्रदेश सरकार ने 3661 निर्यातक इकाइयों को 3112.29 लाख रुपये की सहायता प्रदान की है। प्रदेश सरकार के इन निरंतर प्रयासों और प्रोत्साहनों के फलस्वरूप, उत्तर प्रदेश का निर्यात लगातार बढ़ रहा है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.