ईएसआई और चाइल्ड पीजीआई समेत इन 14 केंद्रों पर टीकाकरण जारी, हर सेंटर पर 100 स्वास्थ्य कर्मियों का होगा वैक्सीनेशन

गौतमबुद्ध नगर : ईएसआई और चाइल्ड पीजीआई समेत इन 14 केंद्रों पर टीकाकरण जारी, हर सेंटर पर 100 स्वास्थ्य कर्मियों का होगा वैक्सीनेशन

ईएसआई और चाइल्ड पीजीआई समेत इन 14 केंद्रों पर टीकाकरण जारी, हर सेंटर पर 100 स्वास्थ्य कर्मियों का होगा वैक्सीनेशन

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

गौतमबुद्ध नगर में आज 14 अस्पतालों के 42 केंद्रों पर सुबह से ही कोरोना वायरस का टीकाकरण शुरू हो गया है। जिले में कुल 24,453 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस का टीका लगना है। गत शनिवार को पहले चरण में कुल 393 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा और जिम्स के निदेशक ने भी पहले चरण में टिका लगवाया था। जिले में बने कुल 42 केंद्रों पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने सभी अस्पतालों का दौरा कर टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया।

आज जिन 14 हॉस्पिटल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, उनमें नोएडा के कैलाश अस्पताल में 7, जिला अस्पताल में 2, चाइल्ड पीजीआई में 2, ईएसआई में 3, फोर्टिस में 5, यथार्थ अस्पताल में 3, जेपी अस्पताल में 4, जिम्स में 2, शारदा में 6, भंगेल में 1, जेवर कैलाश अस्पताल में 1 और बिसरख सीएचसी तथा पीएचसी में 2-2 केन्द्र बनाए गए हैं। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही विधिवत तरीके से टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। 

जिन लोगों को टीका लगना था, उन सबकी अच्छी तरह जांच की गई। उनके दस्तावेजों का भी सत्यापन किया गया। इसके बाद ही टीका लगाया गया। टीकाकरण कार्यक्रम आज शाम 5:00 बजे तक चलेगा। हर केन्द्र पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। जिले में कुल 24,453 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि 9 अधिकारी टीकाकरण के बाद आने वाली परेशानियों का निरीक्षण कर रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.