सेक्टर-18 से NTPC रैंप तक दौड़ेंगे वाहन, रात में होगा बचा काम 

नोएडा एलिवेटेड रोड पर नया अपडेट : सेक्टर-18 से NTPC रैंप तक दौड़ेंगे वाहन, रात में होगा बचा काम 

सेक्टर-18 से NTPC रैंप तक दौड़ेंगे वाहन, रात में होगा बचा काम 

Tricity Today | नोएडा एलिवेटेड रोड

Noida News : नोएडा में निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड की मरम्मत के पहले चरण का काम जल्द पूरा हो जाएगा। इसके बाद सेक्टर-18 से 31-25 लूप तक एलिवेटेड रोड पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। रात में मैस्टिक कार्य के कारण ट्रैफिक बंद रहेगा। दूसरे चरण में प्राधिकरण सेक्टर-24 एनटीपीसी से सेक्टर-61 तक काम करेगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
यातायात पुलिस के डीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि दूसरे चरण में सेक्टर-24 से 61 की ओर काम होने पर वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सेक्टर-18 से आने वाले वाहन एलिवेटेड रोड पर चढ़ सकेंगे लेकिन सेक्टर-61 की दिशा में जाने वालों को सेक्टर-31-25 लूप से उतरना होगा। इसके बाद सीधे एनटीपीसी चौक, सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं।
शुरू होगा ट्रायल 
डीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि यदि लूप पर जाम लगता है तो एलिवेटेड रोड को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। वाहनों को एलिवेटेड के नीचे से ही गुजरना होगा। ट्रायल के तौर पर लूप पर ट्रैफिक शुरू किया जाएगा और जाम की स्थिति में समुचित व्यवस्था की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.