नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी में डांस करते हुए युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवती चलती गाड़ी में अपनी जान को खतरे में डाल कर डांस कर रही है। इस गाड़ी में 3 बच्चे और एक अन्य महिला भी दिखाई दे रही है।
पुलिस ने की गाड़ी जब्त
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया है। यातायात पुलिस ने निरीक्षक-4 को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि खरतनाक स्टंट करने वाले और ऐसी हरकतें करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिस गाड़ी में युवती डांस कर रही थी। उस गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
दो दिनों पहले तीन स्टंट बाज गिरफ्तार हुए
आपको बता दें कि रविवार को ही पुलिस ने महिंद्रा थार समेत कई अन्य गाड़ियों को जब्त किया था। यह गाड़ियां ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खतरनाक स्टंट कर रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जंगलों में कर रहे थे स्टंट
एसीपी सूरजपुर पीतम पाल सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जंगलों में रविवार को कार से स्टंट ड्राइविंग की सूचना मिली थी। लॉकडाउन के दौरान की गई स्टंट ड्राइविंग पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना में शामिल तीन राइसजादों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान आर्यन सूरमा और ब्रजेश शर्मा निवासी आशियाना उपवन सोसायटी इंदिरापुरम गाजियाबाद और सिराज ढींगरा निवासी सेक्टर-49 नोएडा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 महिंद्रा थार और 1 जिप्सी बरामद की है। पुलिस आरोपियों के अन्य फरार साथियों की तलाश कर रही है।