मां ने पर्स से पैसे निकालने पर धमकाया तो पेड़ से लटककर युवती ने जान दे दी

नोएडा में सड़क किनारे सुसाइड : मां ने पर्स से पैसे निकालने पर धमकाया तो पेड़ से लटककर युवती ने जान दे दी

मां ने पर्स से पैसे निकालने पर धमकाया तो पेड़ से लटककर युवती ने जान दे दी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र में एक युवती ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है। युवती की लाश पेड़ से लटकी देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके सूचना दी। डायल 112 और थाना फेज-3 पुलिस मौके पर पहुंची। शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि युवती की पहचान कर ली गई है और मामले में छानबीन की जा रही है। अभी परिजनों ने बताया है कि युवती ने अपनी मां के पर्स से पैसे निकाल लिए थे। इस बात को लेकर उसे धमकाया गया था। क्षुब्ध होकर वह घर से बाहर गई और पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है।

गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार की सुबह फेज-3 थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती ने सुसाइड किया है। युवती की पहचान शालिनी पुत्री मोहन के रूप में हुई है। वह अभी नोएडा के सेक्टर-126 में रह रही थी। मूल निवासी जनपद उन्नाव की थी।। परिजनों के अनुसार युवती ने अपनी मां के पर्स से पैसे निकाल लिए थे। इस बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी। पुलिस और परिजन मौके पर उपस्थित हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नोएडा में सरेराह पेड़ से लटक कर आत्महत्या के मामले बढ़े : नोएडा में युवक और युवतियां सरेराह पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर रहे हैं। रविवार की सुबह यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह कई लोगों ने आत्महत्या की हैं। इस प्रचलन से पुलिस बेहद परेशान है। दूसरी ओर मनोचिकित्सक इसे एक टेंडेंसी बता रहे हैं। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में साइक्लोजिकल मेडिसिन डिपार्टमेंट के मुखिया प्रोफेसर आनंद प्रताप सिंह का कहना है कि अवसाद की यह उच्चतम श्रेणी है। जब व्यक्ति अपनी जीवन लीला समाप्त करने के बारे में सोचने लगता है। उसे सबकुछ नीरस प्रतीत होता है। वह पूर्व में ऐसा कर चुके लोगों को फॉलो करता है। यही वजह है कि जब हाईराइज इमारत से कूदने के मामले बढ़ते हैं तो कभी डूबकर मरने और कभी जहर खाकर मरने के मामले यकायक बढ़ जाते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.