आम आदमी का सवाल, ईडी की कार्रवाई का क्या पड़ेगा असर

नोएडा का मशहूर GIP मॉल क्या होगा बंद! आम आदमी का सवाल, ईडी की कार्रवाई का क्या पड़ेगा असर

आम आदमी का सवाल, ईडी की कार्रवाई का क्या पड़ेगा असर

Tricity Today | GIP Mall

Noida News : अगर आप नोएडा में रहता है तो जीआईपी मॉल जरूर गए होंगे। नोएडा के सेक्टर-38A में स्थित जीआईपी मॉल दिल्ली एनसीआर में बहुत मशहूर है। यह नोएडा का सबसे पहले माल है जो बनने के बाद ही खूब सुर्ख़ियों में बना रहा। जीआईपी मतलब द ग्रेट इंडिया पैलेस (The Great India Palace) के नाम से जाने जाने वाला इस मॉल में रोजाना सैकड़ो की संख्या में लोग पूछते हैं। ऐसे में अब जीआईपी मॉल को लेकर कोई खबरें सामने आ रही है।ईडी ने इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड (IRAL) और इससे जुड़ी अन्य कंपनियों की 291.18 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की हैं, जिसमें GIP मॉल के कुछ हिस्से भी शामिल हैं। GIP मॉल जो एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड के अधीन है और लगभग 3,93,737 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। जिप मॉल मॉल नोएडा सेक्टर-18 में स्थित है। पूरे दिल्ली-एनसीआर में लोकप्रिय शॉपिंग और मनोरंजन गंतव्य के रूप में जाना जाता है। ऐसे में अब लोगों के बीच यह सवाल बना हुआ है कि क्या मॉल बंद हो जाएगा। 

दुकानों और लोगों पर क्या पड़ेगा असर
ईडी की यह कार्रवाई लोगों के लिए एक झटका है, हजारों लोग रोजाना इस मॉल में खरीदारी और मनोरंजन के लिए आते हैं। मॉल में कई बड़े ब्रांड्स और एडवेंचर पार्क मौजूद हैं, जो लोगों को आकर्षित करते हैं। हालांकि, ईडी की कार्रवाई से मॉल के दुकानों और अन्य हिस्सों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। केवल मॉल परिसर के एम्यूजमेंट पार्क को ही अटैच किया गया है। इसका मतलब है कि लोग पहले की तरह ही मॉल में प्रवेश कर सकते हैं और खरीदारी कर सकते हैं।

गुरुग्राम में एफआईआर दर्ज
ईडी ने रोहिणी स्थित एडवेंचर आइलैंड को भी अटैच किया है, जो एक और लोकप्रिय मनोरंजन स्थल है। यह कार्रवाई धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के मामले में गुरुग्राम पुलिस द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर की गई है। ईडी ने इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड और इससे जुड़ी अन्य कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की थी। इस कार्रवाई से दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों की यादें जुड़ी हैं, जिन्होंने इन जगहों पर अपना समय बिताया है। GIP मॉल आज भी लोगों का पसंदीदा गंतव्य बना हुआ है। ईडी की कार्रवाई के बावजूद लोग यहां आने और खरीदारी करने में सक्षम रहेंगे।

2007 में बनकर तैयार हुआ था GIP मॉल 
नोएडा का GIP मॉल का उद्घाटन वर्ष 2007 में हुआ था। जिस समय इस मॉल की ओपनिंग हुई थी उस दौरान ये देश का सबसे बड़ा मॉल था। 2007 से लेकर अगले कई सालों तक युवाओं का फेवरेट डेस्टिनेशल रहा था TGIP मॉल। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार TGIP मॉल पर करीब 800 करोड़ रुपये का कर्ज है। ये मॉल यूनिटेक ग्रुप का है। इस कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं है। इस वजह से इस मॉल के मेंटेनेंश में भी दिक्कत आ रही थी। 

GIP में बेहद खास हैं ये चीजें 
GIP मॉल का युवाओं के बीच बेहत पॉपुलर रहने की सबसे बड़ी वजह है, यहां मौजूद सुविधाएं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर है वर्ल्ड ऑफ वंडर, वाटर पार्क वर्ल्ड ऑफ वंडर बहुत खास है। ये जगह बच्चों और कपल्स के बीच खासी प्रचलित है। यहां का एयरो रेस्टोरेंट भी है बेहद खास। यह रेस्टोरेंट एक हवाई जहाज के अंदर बनाया गया था। ऐसे में लोग इसमें खाना खाने खास तौर पर आते थे। ये दिल्ली-एनसीआर में ऐसा पहला रेस्टोरेंट था। ये बच्चों के लिए खास तौर से बनाया गया यह एक तरह का पार्क ही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.