Tricity Today | Noida
नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण ने बुरा हाल कर दिया है। आलम यह है कि किसी को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही है। कोई जांच करवाने के लिए दो दिनों से इन्तजार कर रहा है। ऐसे में शहर के सामाजिक संगठन अपने सुझाव दे रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ़्लेट बॉयर्स की संस्था नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई को पत्र लिखकर मांग की है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोना उपचार के लिए कोई सरकारी हॉस्पिटल नहीं है। बिसरख सरकारी अस्पताल है, जिसमे सिर्फ जांच होती है। एक प्राइवेट हॉस्पिटल यथार्थ है। उन्होंने मांग की है कि सोसायटी के क्लब, स्टेडियम, कम्युनिटी हॉल को अस्थाई रूप से कोरोना हॉस्पिटल में कन्वर्ट कर देना चाहिए।