Tricity Today | सांसद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा प्राधिकरण की सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कार्निवल का उद्घाटन किया।
Noida News : शहर के सेक्टर-18 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित दो दिवसीय विंटर कार्निवल 'नोएडा कनेक्ट' की शुरुआत हो गई है। शनिवार को सांसद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा प्राधिकरण की सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कार्निवल का उद्घाटन किया। इस आयोजन में स्थानीय उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शनी के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए हैं। कार्निवल में लाइव बैंड की प्रस्तुति और संता क्लॉज विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
70 लोकल विक्रेताओं ने लिया हिस्सा
इस विंटर कार्निवल में करीब 70 लोकल विक्रेताओं ने भागीदारी की है। कार्निवल में रेडीमेड गारमेंट्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बैग, मोबाइल एक्सेसरीज, खिलौने और हस्तशिल्प जैसे स्थानीय उत्पादों को प्रमुखता दी गई है। उन्होंने कहा कि इस पहल को आगे बढ़ाते हुए शहर के अन्य सेक्टरों और साप्ताहिक बाजारों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस पहल से नोएडा के छोटे व्यवसायियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक बेहतर मंच मिला है।
विंटर कार्निवल का मकसद
बच्चों के लिए विशेष किड्स जोन की व्यवस्था की गई है, जहां क्ले क्राफ्ट और ड्राइंग जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा खान-पान के अलग-अलग स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहां स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि विंटर कार्निवल का मकसद शहरवासियों को मनोरंजन और खरीदारी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ स्थानीय विक्रेताओं और उत्पादों को बढ़ावा देना है।