दो साल बाद कोर्ट ने बिल्डर को किया तलब, जानिए पूरा मामला

नोएडा की नामचीन सोसाइटी में महिला से मारपीट : दो साल बाद कोर्ट ने बिल्डर को किया तलब, जानिए पूरा मामला

दो साल बाद कोर्ट ने बिल्डर को किया तलब, जानिए पूरा मामला

Tricity Today | कोर्ट

Noida News : सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष व्यू-1 सोसाइटी में एक महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ के मामले में जिला कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय ने एओए सचिव, बिल्डर सहित सात लोगों को समन जारी किया है। यह मामला पिछले दो सालों से न्यायिक प्रक्रिया में चल रहा था। महिला का आरोप है कि केस को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला
यह मामला साल 2021 में हुए एओए चुनाव से जुड़ा है। चुनाव के बाद सोसाइटी में तनावपूर्ण माहौल बन गया था। फरवरी 2022 में एक महिला जब अपने पति के साथ मेंटेनेंस कार्यालय गईं, तो वहां मौजूद बिल्डर, एओए सदस्यों और कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की। घटना में एक वरिष्ठ नागरिक भी घायल हुए, जो पीड़ित दंपति की मदद करने आए थे।

हाईकोर्ट से लिया स्टे
पीड़िता का आरोप है कि एओए चुनाव के पंजीकरण में विवाद के बाद से उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। डिप्टी रजिस्ट्रार ने दोबारा चुनाव कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन एओए ने हाईकोर्ट से स्टे प्राप्त कर लिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था।

कोर्ट में पेश होने का आदेश
पीड़ित महिला का आरोप है कि उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। बिल्डर ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया और जिला न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। 33 महीने के विचार-विमर्श के बाद कोट ने महिला से छेड़छाड़, मारपीट और चोट पहुंचाने की धाराओं के तहत सभी आरोपियों को 20 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.