Tricity Today | कोर्ट
Noida News : सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष व्यू-1 सोसाइटी में एक महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ के मामले में जिला कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय ने एओए सचिव, बिल्डर सहित सात लोगों को समन जारी किया है। यह मामला पिछले दो सालों से न्यायिक प्रक्रिया में चल रहा था। महिला का आरोप है कि केस को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।