Noida : सेक्टर-33 के बी-ब्लॉक में रहने वाली एक महिला ठगी का शिकार हुई है। साइबर अपराधियों ने टिकट कैंसिल के नाम पर 77 हजार रुपए ठग लिए। ठगी का शिकार होने के बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है। थाना 24 मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
ऐप करवाया डाउनलोड
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला अनुपमा ने ट्रेन की टिकट रद्द कराने के लिए ऑनलाइन नंबर ढूंढकर ठगी से बात की थी। साइबर ठगों ने उनसे एक ऐप डाउनलोड करवाया और घटना को अंजाम दिया। दरअसल, उन्होंने ट्रेन का टिकट करवाया था और किसी वजह से उनकी यात्रा स्थगित हो गई इसलिए टिकट रद्द करवाने के लिए ऑनलाइन नंबर ढूंढा था।
जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि महिला को ऑनलाइन एक नंबर मिला और जब उस नंबर पर उन्होंने बात की तो दूसरी तरफ से कहा गया कि वह एक ऐप डाउनलोड करें तो पैसा वापस कर दिया जाएगा। जैसे ही पीड़िता ने ऐप डाउनलोड किया उनके खाते से 77 हजार रूपए निकल गए। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।