OLX पर महिला को सोफा बेचना पड़ा भारी, गवां बैठी लाखों रुपये

Noida News : OLX पर महिला को सोफा बेचना पड़ा भारी, गवां बैठी लाखों रुपये

OLX पर महिला को सोफा बेचना पड़ा भारी, गवां बैठी लाखों रुपये

Google Image | Symbolic

Noida News : आजकल लोगों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये सामान खरीदने और बेचने की होड़ लगी हुई है। अधिकतर लोग अपने पुराने सामान को बेचने के लिए ओएलएक्स का सहारा ले रहे हैं। एक महिला को ओएलएक्स पर सोफा बेचना भारी पड़ गया। ओएलएक्स पर सोफा बेच रही महिला से जालसाजों ने करीब साढ़े 6 लाख रुपये की ठगी कर ली। 

क्या है पूरा मामला 
साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत में सेक्टर-93 निवासी तसनीम हुड्डा ने बताया कि वह एक कंपनी में एचआर मैनेजर हैं। शिकायतकर्ता महिला ने कुछ समय पहले घर के पुराने सोफे को बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखने के बाद सुनील कुमार नाम के व्यक्ति ने महिला से संपर्क किया और सोफा खरीदने की बात कही। सौदे का आधा पैसा ट्रांसफर करने की बात कहते हुए जालसाज ने महिला को झांसे में लेकर एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराया। 

मोबाइल हैक कर निकाले लाखों रुपये 
एप्लीकेशन डाउनलोड होते ही महिला का मोबाइल हैक हो गया और खाते से कई बार में छह लाख 60 हजार रुपये निकल गए। मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आने के बाद महिला को ठगी की जानकारी हुई। इस दौरान जालसाज ने अपना मोबाइल बंद कर दिया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.