डीएनडी से 12-22 तक सिग्नल फ्री बनाने का काम शुरू, ये 6 चौराहे होंगे बंद

नोएडा : डीएनडी से 12-22 तक सिग्नल फ्री बनाने का काम शुरू, ये 6 चौराहे होंगे बंद

डीएनडी से 12-22 तक सिग्नल फ्री बनाने का काम शुरू, ये 6 चौराहे होंगे बंद

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida : एमपी-1 रोड पर डीएनडी से लेकर सेक्टर-12-22 के रास्ते को सिग्नल फ्री बनाने का काम शुरू हो गया है। इस रास्ते पर सेक्टर-21ए स्थित पेट्रोल पंप के सामने यूटर्न बनाने का काम शुरू किया गया है। इस रास्ते पर सभी पांच जगह यूटर्न बन जाने पर अधिकांश चौराहे-तिराहे बंद कर दिए जाएंगे। सभी यूटर्न करीब छह महीने में यानि अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएंगे।

लंबे जाम से मिलेगी मुक्ति
शहर के जाम वाले रास्तों में एमपी-1 भी शामिल है। यहां सुबह-शाम वाहन चालकों को लंबे जाम में फंसना पड़ता है। व्यस्त समय में लालबत्ती भी दो से तीन बार में पार होती है। ऐसे में इस रास्ते को सिग्नल फ्री और जाम मुक्त बनाने के लिए दो साल पहले निर्णय लिया गया था। कोरोना की वजह से इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी होने में समय लगा। अब डीएनडी से सेक्टर-12-22 तक रास्ते पर काम शुरू हो गया है।

पेट्रोल पंप के सामने काम शुरू
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अभी पेट्रोल पंप के सामने यूटर्न बनाने का काम शुरू हो गया है। यहां सेक्टर-12 के एन ब्लॉक के सामने से निकलकर पेट्रोल पंप और स्टेडियम चौराहे की ओर जा सकेंगे। यह सिंगल यूटर्न बनाया जा रहा है। इसका काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा इसी सप्ताह सेक्टर-10 टीवीएस शोरूम के सामने यूटर्न बनाने का काम शुरू हो जाएगा। यहां डबल यूटर्न बनाया जाएगा। 

ये चौराहे होंगे बंद
इनके अलावा सेक्टर-4 एचडीएफसी बैक के सामने, सेक्टर-20 कोतवाली के सामने और सेक्टर-12 राजकीय इंटर कॉलेज के सामने यूटर्न बनाया जाएगा। सभी यूटर्न बनने पर सेक्टर-3 टीसीरीज चौराहा, सेक्टर-19 बीएसएनएल चौराहा, सेक्टर-12 चौड़ा मोड़ को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। सेक्टर-21 नोएडा स्टेडियम चौराहे पर सेक्टर-25ए स्पाईस मॉल से सीधे सेक्टर-11 झुंडपुरा की ओर जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया जाएगा। इनके अलावा इस पूरे रास्ते पर अन्य सभी तिराहे बंद कर दिए जाएंगे। यूटर्न बनाने व अन्य काम करने पर करीब छह करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। अधिकारियों ने बताया कि जिन जगह यूटर्न बनने प्रस्तावित हैं वहां पर पेड़-पौधे लगे हैं, जिनको शिफ्ट किया जाना है। इसमें देरी होने के कारण यूटर्न बनाने की रफ्तार आगे नहीं बढ़ पा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.