यूपी के 120 स्टॉलों ने मचाई धूम, नोएडा पुलिस सीएम की सुरक्षा के लिए पहुंची

भारत मंडपम में योगी आदित्यनाथ : यूपी के 120 स्टॉलों ने मचाई धूम, नोएडा पुलिस सीएम की सुरक्षा के लिए पहुंची

यूपी के 120 स्टॉलों ने मचाई धूम, नोएडा पुलिस सीएम की सुरक्षा के लिए पहुंची

Tricity Today | योगी आदित्यनाथ

Noida News : भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) में उत्तर प्रदेश ने अपनी विकास यात्रा का शानदार प्रदर्शन किया है। 'पार्टनर स्टेट' के रूप में चयनित उत्तर प्रदेश ने इस अवसर को सार्थक बनाया है, जिसका जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार को भारत मंडपम और प्रगति मैदान का दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर नोएडा पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मी मौके पर तैनात हैं। इसी के साथ उत्तराखंड की तरफ से एक आयोजन किया जा रहा है जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

वोकल फॉर लोकल' के विजन को साकार करने की दिशा
"विकसित प्रदेश 2047" थीम के साथ उत्तर प्रदेश ने 120 से अधिक स्टॉलों के माध्यम से अपनी समृद्ध विरासत और आधुनिक विकास को प्रदर्शित किया है। प्रदेश के जीआई टैग प्राप्त उत्पादों, जैसे कन्नौज का इत्र, वाराणसी की सिल्क साड़ियां, लखनऊ की चिकनकारी और भदोही के कालीन को विशेष स्थान दिया गया है। योगी सरकार ने इस मेले को एमएसएमई और स्थानीय उद्यमियों को वैश्विक मंच प्रदान करने का माध्यम बनाया है। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' और 'वोकल फॉर लोकल' के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। 

उत्तर प्रदेश की प्रमुख इकाइयों का भी हिस्सा
उत्तर प्रदेश के व्यापार मेला पवेलियन में राज्य सरकार की प्रमुख इकाइयां भी भाग ले रही हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA), नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी शामिल हैं। इन संस्थाओं द्वारा प्रदेश में हो रहे विशाल औद्योगिक विकास को प्रदर्शित किया जा रहा है। फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, आईटी, लेदर, हस्तशिल्प, मेटल, और ओडीओपी निर्यातक इकाइयों के अलावा कई अन्य उद्योगों को भी इस मेले में अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है।

ओडीओपी गैलरी में कारोबारी भी दिखा रहे रुचि
उत्तर प्रदेश मंडप में एक विशेष ओडीओपी गैलरी का आयोजन भी किया गया है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रसिद्ध ओडीओपी (One District One Product) उत्पादों का आकर्षक और विहंगम प्रदर्शनी की गई है। पहले दिन ही इस गैलरी को देखने के लिए बड़ी संख्या में कारोबारी पहुंचे। जिन्होंने इन उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई। यह गैलरी प्रदेश के छोटे और कुटीर उद्योगों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक बड़ा प्रयास है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.